Aadhar Card पर बदलना चाहते हैं फोटो और एड्रेस, इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर मिनटों में हो जाएगा काम
Aadhaar Card Update: कई बार एड्रेस चेंज होने या फिर तस्वीर साफ नहीं होने के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है.
इस तरह बदल सकते हैं अपना एड्रेस
इस तरह बदल सकते हैं अपना एड्रेस
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे लिए कितना अहम दस्तावेज है, ये बताने की जरूरत नहीं है. छोटे कामों से लेकर कई जरूरी कामों में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन कई बार एड्रेस चेंज होने या फिर तस्वीर साफ नहीं होने के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है. लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है. आप चाहे तो आधार कार्ड से एड्रेस और फोटो आसानी से बदलवा सकते हैं.
आधार कार्ड पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर लगाने के लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है. आधार कार्ड में फोटो चेंज करवाने का प्रोसेस बहुत ही सरल है. इसे कोई भी आसानी से कर सकता है. इस काम के लिए उसे किसी तरह की कोई डाक्यूमेंट की जरूर भी नहीं होगी. आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर चंद मिनटों में आधार कार्ड पर नया फोटो लगवाया जा सकता है. इसका कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Wayanad Result Live Updates: राहुल गांधी की सीट बचा पाएंगी बहन प्रियंका? यहां जानें नतीजों की पल-पल की अपडेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
फोटो चेंज कराने का ये है तरीका
अपने आधार कार्ड को लेकर आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा. सेंटर पर बैठे प्रतिनिधि इस काम के लिए आपसे फीस लेंगे. फीस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी तस्वीर वह एक बार फिर क्लिक करेंगे. इसके बाद वह आपकी नई तस्वीर को आधार कार्ड पर लगा देंगे. इस प्रक्रिया के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. यह फॉर्म आपको आधार जारी करने वाली UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से प्राप्त हो जाएगी.
इस तरह बदल सकते हैं अपना एड्रेस
अगर आप आधार पर दिए गए एड्रेस को बदलना चाहते हैं तो इसके लिए भी UIDAI की ओर से कुछ गाइडलाइंस जारी किए गए हैं. एड्रेस चेंज कराने के लिए आपको पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट / पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट / पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो आईडी कार्ड / सर्विस फोटो पहचान पत्र जैसे पते के प्रमाण (पीओए) दस्तावेजों की स्कैन कॉपी की आवश्यकता होगी. पीएसयू द्वारा जारी, बिजली बिल (3 महीने से पुराना नहीं), पानी का बिल (3 महीने से पुराना नहीं). इन सभी दस्तावेजों को दिखाकर आप एड्रेस चेंज करा सकते हैं.
UDAI ने ट्वीट कर दी थी यह जानकारी
आधार में किसी भी जनसांख्यिकीय अपडेट के लिए ₹50 और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ₹100. यदि आपसे अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है, तो अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारे टोल फ्री नंबर 1947 या help@uidai.gov.in पर ई-मेल करें.
08:39 AM IST