Aadhaar Card में बदलना चाहते हैं अपना फोन नंबर, लेकिन पहले करना होगा ये काम
Aadhaar Card update: आपका फोन नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होता है. इसलिए यह जरूरी है कि यूआईडीएआई के डेटाबेस में आपका नंबर अपडेट रहे. यदि आप नया बैंक खाता खोल रहे हैं या लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपका आधार आपके मोबाइल से लिंक होना चाहिए.
Aadhaar Card update: आधार कार्ड के बिना आपको बहुत सारे अधिकार नहीं मिल सकेंगे. यह सरकार और निजी एजेंसियों की विभिन्न सर्विसेज के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. इस डॉक्यूमेंट में कार्डधारकों के नाम, पता, फोन नंबर और बायोमेट्रिक डिटेल्स शामिल हैं. आधार के बिना अधिकांश सरकारी काम मुमकिन नहीं हैं.
आपका फोन नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होता है. इसलिए यह जरूरी है कि यूआईडीएआई के डेटाबेस में आपका नंबर अपडेट रहे. यदि आप नया बैंक खाता खोल रहे हैं या लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपका आधार आपके मोबाइल से लिंक होना चाहिए. वहीं कई दूसरे केवाईसी-बेस्ड ऑनलाइन सर्विसेज के लिए भी इसका मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इस तरह कर सकते हैं अपडेट
यदि आपने मोबाइल नंबर बदल दिया है और यह आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो चिंता न करें. आप यूआईडीएआई और अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर के जरिए डिटेल अपडेट कर सकते हैं.
मोबाइल नंबर बदलने का प्रोसेस
स्टेप 1: यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं और यहां ऑनलाइन अपॉइंटमेंट पोर्टल पर विजिट करें. या URL बॉक्स में https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx यूआरएल दर्ज करें.
स्टेप 2: लोकेशन सलेक्ट करें और आधार सेवा केंद्र पर 'अपॉइंटमेंट बुक करें' पर क्लिक करें.
स्टेप 2: आधार अपडेट / सुधार फॉर्म का प्रिंट आउट लें और डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 3: अपॉइंटमेंट के समय अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर में आधार एग्जीक्यूटिव को ये फॉर्म दें.
स्टेप 4: आधार कार्ड में फोटो बदलाव सर्विस के लिए पेमेंट करें.
स्टेप 5: आपको एग्जीक्यूटिव URN के साथ एक अक्नोलेजमेंट स्लिप देगा.
स्टेप 6: नंबर में बदलाव के स्टेटस को चेक करने के लिए यूआरएन का इस्तेमाल करें.
स्टेप 7: आपका मोबाइल नंबर 3 महीने में अपडेट हो जाएगा.