अगर आपको Aadhaar से जुड़ा कोई अपडेशन कराना है तो अब यह तरीका काफी आसान हो गया है. इसके लिए UIDAI ने एक Handbook जारी की है, जिसे UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. इस हैंडबुक में Aadhaar में नाम बदलवाने से लेकर किसी भी तरह के करेक्‍शन को ठीक कराने का पूरा प्रोसेस दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार हैंडबुक की PDF फाइल को Free में डाउनलोड किया जा सकता है. यह PDF वेबसाइट uidai.gov.in/images/AadhaarHandbook2020.pdf पर दी गई है. हालांकि आधार से जुड़े सवालों के जवाब UIDAI के Frequently asked Questions (FAQ) कॉलम में भी दिए गए हैं. UIDAI ने ये सभी जानकारी अपने मोबाइल ऐप पर भी उपलब्‍ध कराए हैं.

Zee Business Live TV

बता दें कि भारत की aadhaar कार्ड व्‍यवस्‍था का लोहा दूसरे देशों में भी माना जा रहा है. अफगानिस्तान, भारत की तर्ज पर अपने नागरिकों का आधार कार्ड बनाने की कोशिश कर रहा है. भारत ने जिस तरह एक दशक पहले आधार कार्ड के जरिए अपने निवासियों का एक बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय डेटाबेस विकसित किया था, ठीक उसी तर्ज पर अफगानिस्तान भी यह प्रक्रिया अपनाना चाहता है.

अफगानिस्तान केंद्रीय नागरिक पंजीकरण प्राधिकरण (ACCRA) के लिए पिछले सप्ताह रजिस्ट्रार जनरल और भारत के जनगणना आयुक्त और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा एक विशेष क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

UIDAI के मुताबिक अब तक कुल 1.25 अरब से ज्‍यादा आधार कार्ड भारत में जारी किए गए हैं. पिछले कुछ वर्षों में आधार कार्ड भारत में कई उद्देश्यों के लिए एक प्राथमिक पहचान दस्तावेज के तौर पर उभरा है. आधार-आधारित प्रमाणीकरण सेवाओं का उपयोग लगभग 37,000 करोड़ बार किया गया है. UIDAI के रिकॉर्ड के मुताबिक, औसतन प्रतिदिन लगभग तीन करोड़ प्रमाणीकरण अनुरोध प्राप्त होते हैं।

यह भी देखा गया है कि लोग अपने आधार विवरण को अपडेट कर रहे हैं. सरकार का कहना है कि UIDAI ने अब तक लगभग 331 करोड़ सफल आधार अपडेट (बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय) दर्ज किए हैं. अभी UIDAI को हर दिन लगभग 3 से 4 लाख आधार अपडेट की रिक्‍वेस्‍ट आती है.