Aadhaar Card Misused: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज की डेट में हमारा सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट माना जाता है. देश के बहुत सारे लोग आधार कार्ड के जरिए कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. इसके अलावा भी हर जरूरी काम के लिए आधार का होना अनिवार्य माना जाता है. ऐसे में अगर  आपका आधार का कोई गलत तरीके से इस्तेमाल करता है तो आप मुसबीत में पड़ सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन अगर आपको अपने आधार कार्ड की डीटेल्स जाननी हो तो यह काम आप कर सकते हैं. आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से वैलिडेट किया जा सकता है. उपयोगकर्ता अपने ई-आधार, आधार पत्र या आधार पीवीसी कार्ड पर क्यूआर कोड को स्कैन करके ऑफ़लाइन उसकी गलतियों को सुधार सकते हैं. जबकि ऑनलाइन सत्यापन के लिए https://myaadhaar का उपयोग कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

आधार कार्ड सुरक्षित है या नहीं ऐसे करें पता

आधार कार्ड की डीटेल्स जानने के लिए आपको सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आधार सर्विस के नीचे की तरफ Aadhaar Authentication History का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और दिखाई दे रहे सिक्योरिटी कोड को डालकर Send OTP पर क्लिक करना होगा.

इतना करने के बाद अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, अब इस OTP को डालकर सब्मिट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ऑथेंटिकेशन टाइप, डेट रेंज और OTP समेत मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा. इसके बाद Verify OTP पर क्लिक करते ही आपके सामने लिस्ट आ जाएगी. यहां आप 6 महीने तक की डेटा देख सकते हैं. इस तरह आप अपने आधार कार्ड की डीटेल्स को आसानी से जान सकते हैं.

यहां कर सकते हैं शिकायत

अगर आपको ऐसा लगता है कि आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है तो आप तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं.