Aadhaar Card For NRI: भारत में हर नागरिक के लिए आधार कार्ड काफी जरूरी दस्‍तावेज हैं. बैंक अकाउंट ओपन करवाने से लेकर एक सिम कार्ड खरीदने तक हर छोटे-बड़े काम में इसकी जरूरत पड़ती है. यहां तक कि बच्‍चों के भी तमाम काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. लेकिन अगर आप नॉन रेजिडेंट इंडियन यानी NRI हैं और आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो क्‍या आपके लिए भारत सरकार की ओर से ऐसी कोई व्‍यवस्‍था की गई है? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसका जवाब है हां. UIDAI की ओर से NRI को भी आधार कार्ड बनवाने की इजाजत दी गई है. कोई भी एनआरआई भारत में किसी भी शहर के आधार सेवा केंद्र से आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है, लेकिन इसके लिए उन्‍हें कुछ नियमों और शर्तों का पालन करना जरूरी है.

ऐसे करें अप्‍लाई

  • आधार कार्ड के लिए अप्‍लाई करने के लिए किसी नजदीकी आधार केंद्र जाएं.
  • अपने साथ पासपोर्ट जरूर लेकर जाएं. NRI के लिए ये बेहद जरूरी दस्‍तावेज है.
  • एनरॉलमेंट फॉर्म में डीटेल्स भरें. NRI के लिए अपनी ई-मेल ID बेहद जरूरी है, वो जरूर दर्ज करें.
  • NRI के लिए पंजीकरण थोड़ा अलग होता है, इसलिए एनरॉलमेंट फॉर्म को ध्‍यान से पढ़ें और फॉर्म पर हस्ताक्षर करें.
  • ID प्रूफ दें और बायोमैट्रिक प्रक्रिया को पूरा करें.
  • नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, ऑपरेटर सभी दस्तावेजों को एक Acknowledgement Slip के साथ लौटा देगा, जिसमें लागू शुल्क होंगे.
  • 14 डिजिट की एनरॉलमेंट ID, तारीख और समय की स्टैंप वाली रिसिप्ट या स्लिप को सेव कर लें.

पासपोर्ट पर दर्ज एड्रेस न देना हो तो…

आधार कार्ड के लिए अप्‍लाई करने के लिए आपके पास एड्रेस प्रूफ के तौर पर वैलिड पासपोर्ट होना जरूरी है. लेकिन अगर आप अपने पासपोर्ट पर दर्ज पते के अलावा कोई दूसरा पता देना चाहते हैं, तो आपको किसी ऐसे एड्रेस प्रूफ वाले डॉक्‍यूमेंट को सब्मिट करना होगा जो किसी भारतीय के पास उपलब्ध हो. बता दें कि आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्‍या के समाधान और लोगों की मदद के लिए UIDAI ने 1947 नंबर जारी किया है. यह हेल्पलाइन नंबर कई भाषाओं में काम करता है. देश के किसी भी राज्य के लोग इस नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.