Aadhaar card: नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सरकार लगातार नियमों में बदलाव करती है. ऐसा ही एक बड़ा बदलाव साल 2009 में किया गया. इसी साल सरकार ने 'आधार कार्ड योजना' की शुरुआत की, जिसके बाद देश में आधार कार्ड का उपयोग लगातार बढ़ गया है. आजकल लगभग हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. बढ़ती जरूरत को देखते हुए बच्चों के लिए भी नीला आधार कार्ड जारी किए जाते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेहद जरूरी है आधार कार्ड

जेवर खरीदने से लेकर फ्लाइट में सफर करने तक इसकी जरूरत पड़ती है. चाहे स्कूल में दाखिले हो या बैंक में खाता खोलना ये काम आधार के बिना नहीं हो सकते. वहीं अगर आधार कार्ड खो जाए तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और इसकी एनरोलमेंट आईडी नहीं है, तो चिंता न करें. आप बिना आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी के भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.    

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड

इस प्रोसेस के जरिए आप बिना आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी के भी इसको डाउनलोड कर सकते हैं.

- अपना खोया हुआ आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://uidai.gov.in/ पर जाएं. इसके बाद आपको

'आधार प्राप्त करें' विकल्प दिखेगा.

- गेट आधार के तहत स्क्रॉल करने पर आपको 'Retrieve Lost' या 'Forgotten EID/UID' का विकल्प दिखाई देगा.

- आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी के बिना आधार डाउनलोड करने के लिए इसपर क्लिक करें.

- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको आधार कार्ड में दर्ज नाम एंटर करने के लिए कहा जाएगा.

- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करें और कैप्चा भरें. 

- फिर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी एंटर करना होगा.

- ओटीपी दर्ज करते ही आपका आधार डाउनलोड हो जाएगा.

- यदि आप आधार कार्ड को अपने वॉलेट में रखना चाहते हैं, तो आप बाद में पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.