Aadhaar में एड्रेस अपडेट करना है तो अपनाएं UIDAI का ये तरीका, जल्दी होगा काम
UIDAI ने घर बैठे आधार (Aadhaar) में एड्रेस बदलने का आसान तरीका बताया है. UIDAI ने ट्वीट (Tweet) करके इसकी जानकारी दी है. अगर आप किसी और शहर में रहते हैं लेकिन आपके आधार में पहले का एड्रेस अपडेटेड है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है.
बैंक में खाता खुलवाने से लेकर रसोई गैस तक हर काम के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत पड़ती है, लेकिन, आधार कार्ड पर एड्रेस किसी दूसरे शहर का होना एक बड़ी दिक्कत है. दूसरे शहर में शिफ्ट होने पर सरकारी काम के लिए एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार काम नहीं करता. इसलिए जरूरी है कि दूसरे शहर में जाने के बाद आधार में एड्रेस को अपडेट करा लिया जाए.
UIDAI ने घर बैठे आधार (Aadhaar) में एड्रेस बदलने का आसान तरीका बताया है. UIDAI ने ट्वीट (Tweet) करके इसकी जानकारी दी है. अगर आप किसी और शहर में रहते हैं लेकिन आपके आधार में पहले का एड्रेस अपडेटेड है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप ऑनलाइन अपना एड्रेस बदल सकेंगे.
कैसे करें आधार में ऑनलाइन एड्रेस चेंज
सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाए जाना होगा.
यहां जाकर आपको 'Online Address Update' पर क्लिक करना होगा.
यहां पर आपको अपने घर का सही एड्रेस डालना होगा.
इसके साथ ही सहायक डॉक्यूमेंट की कलर्ड स्कैन फाइल अपलोड करनी होगी.
इसको अपलोड करने के बाद आपका नया एड्रेस अपडेट हो जाएगा.
इस प्रोसेस के जरिए आपको न लंबी लाइन में लगना पड़ेगा और न कोई शुल्क देना होगा.
बस कुछ ही क्लिक्स में हो गया आपका पता अपडेट.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें
जिन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है वो UIDAI की इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. UIDAI ने सभी नागरिकों के लिए आधार से जुड़ी एक नई सर्विस की शुरुआत की है. जिसका नाम (UIDAI) ने Aadhaar Services on SMS रखा है. आधार SMS सर्विस के जरिए आप घर बैठें आधार से जुड़े सारे काम आसानी से कर सकते है.इस सेवा का फायदा लेने के लिए आप किसी भी फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सेवा उन आधार होल्डर्स के लिए है जिनके पास इंटरनेट पोर्टल, रेजिडेंट पोर्टल और एम-आधार का एक्सेस नहीं हैं.