आज के समय में कई सेवाओं के लिए आधार कार्ड (Aadhaar card) जरूरी हो गया है. ऐसे में अगर आपने अपना अधार कार्ड अब तक नहीं बनवाया है तो जल्द से जल्द बनवा लें. आपके घर में अगर कोई नवजात शिशु है तो उसका भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है. Unique Identification Authority Of India  (UIDAI) की ओर से नवजात बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनाने की सुविधा शुरू की गई है. इस सुविधा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधार के टॉल फ़्री नम्बर 1947 पर कॉल कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवजात बच्चे का आधार बनवाने के लिए ये कागजात देने होंगे

नवजात बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे के माता और पतिा या अभिभाव का अपना आधार और बच्चे से संबंध दर्शाने वाले दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं. बच्चे से संबंध दर्शाने के लिए आप बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल द्वारा जारी की गई डिस्चार्ज की पर्ची या कार्ड पेश कर सकते हैं. इन कागजातों के साथ आप किसी भी आधार के सेवा केंद्र पर जा कर नवजात बच्चे का आधार कार्ड अप्लाई कर सकते हैं.

5 साल से अधिक उम्र के बच्चे के लिए चाहिए ये दस्तावेज

अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से अधिक है तो उसका आधार कार्ड बनवाने के लिए आप स्कूल के लेटर हेड पर डीटेल, या ग्राम प्रधान या सभासद का लेटर लगा सकते हैं . आधार कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले इन सभी डॉक्युमेंट्स को पहले जुटा लें. 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों का आवेदन के दौरान बायोमेट्रिक रिकॉर्ड सबमिट किया जाता है, लेकिन 15 साल बाद इसे फिर से एक बार ​अपडेट कराना होगा. बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या आधार सेवा केंद्र जा सकते हैं.

ये है प्रॉसेस

  • आधार के इनरोलमेंट के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाकर एनरोलमेंट फॉर्म भरना होगा.
  • बच्चे का वैलिड एड्रेस प्रुफ नहीं हो तो बच्चे के माता-पिता का आधार नंबर भरना होगा.
  • सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ आपको ये फॉर्म जमा करना होगा
  • फॉर्म को जमा करने के बाद बच्चे का बायोमेट्रिक रिकॉर्ड रिकॉर्ड किया जाएगा. इसके तहत हाथ की अंगुलियों की फिंगरप्रिंट, आंखों की तस्वीर लिया जाएगा.
  • प्रक्रिया पूरी होने पर एक एनरोलमेंट स्लिप जेनरेट कर आपको दी जाएगी.
  • इस एनरोलमेंट स्लिप पर एनरोलमेंट आईडी, नंबर और तारीख दी जाएगी.
  • इस एनरोलमेंट आईडी की मदद से आप आधार स्टेटस के बारे में पता कर सकते हैं.
  • आधार एनरोलमेंट के 90 दिनों के अंदर आधार को आवेदनकर्ता के घर पर पोस्ट कर दिया जाता है.