83 Box Office collection: भारतीय क्रिकेट टीम के 1983 में क्रिकेट विश्व कप जीतने की कहानी पर आधारित रणवीर सिंह की फिल्म '83' जिसका लंबे समय से लोगों को इंतजार था, आखिर सिनेमाघरों में शुक्रवार को रीलिज हो ही गई, फिल्म में अपने अभिनय से सितारों ने लोगों का दिल जीत लिया है. पहले ही दिन फिल्म ने शानदार कलेक्शन दिया.

जबरदस्त रहा कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले ही दिन फिल्म '83' ने करीब 12.64 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन (83 Box Office collection) किया है. अभी क्रिसमस और वीकेंड के चलते फिल्म के कलेक्शन में और उछाल आने की उम्मीद की जा रही है. लोगों को लंबे समय से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की इस फिल्म का इंतजार था. फिल्म 83 इसके पहले अप्रैल 2020 में रीलिज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे कई बार स्थगित किया गया. 

 

क्या है कहानी

'83' फिल्म 1983 के विश्व कप में भारत की जीत की यात्रा को खूबसूरती से दर्शाती है, जो यकीनन देश के इतिहास में सबसे बड़ा क्रिकेट क्षण है. कपिल देव (Kapil Dev) की अगुवाई वाली भारतीय टीम को विश्व कप मुकाबले में जीत दा दावेदार भी नहीं माना जा रहा था, फिर भी उन्होंने सभी मुश्किलों का सामना करते हुए यह ऐतिहासिक जीत हासिल की.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कौन सितारे हैं शामिल

फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, हार्डी संधू, अम्मी विर्क, जतिन सरना और अन्य भी हैं. '83' फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज हुई है.

पुष्पा ने बरकरार रखी पकड़

 

तेलुगु सिनेमा के चहेते सितारे अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'पुष्पा द राइज' को अभी भी हिंदी बेल्ट के दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. रीलिज के आठवें दिन फिल्म ने 2.31 करोड़ रुपये बिजनेस सिर्फ हिंदी बेल्ट में किया है. यह अल्लू अर्जुन और रश्मिका की पहली फिल्म है जिसे हिंदी में भी रीलिज किया गया है. अभी तक फिल्म के हिंदी वर्जन ने 29.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.