Weather Impact: घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट, दिल्ली में फ्लाइट हुए डायवर्ट
weather updates: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) से फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है. जीरो विजिबिलिटी की वजह से आज सुबह यहां से तीन फ्लाइट को डायवर्ट किया गया. इस वक्त पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और उससे सटे एनसीआर (नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद गाजियाबाद) और दूसरे इलाकों में सोमवार को घने कोहरे की वजह से ट्रेन और हवाई यातायात अस्त-व्यस्त हो गया है. जहां कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो वहीं दिल्ली से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर इसका बुरा असर पड़ा है. दिल्ली-एनसीआर(delhi-ncr) में आज सुबह से कोहरा इतना घना है कि विजिबिलिटी जीरो हो गई है. ऐसे में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) से फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है. जीरो विजिबिलिटी की वजह से आज सुबह यहां से तीन फ्लाइट को डायवर्ट किया गया. इस वक्त पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.
दिल्ली में सोमवार सुबह तापमान लुढ़ककर 2.6 डिग्री सेल्सियस पर था. एयरलाइन कंपनियां अपने पैसेंजर्स को लगातार उनके संपर्क में रहने की अपील कर रही हैं. विस्तारा (vistara), स्पाइसजेट (spicejet), इंडिगो (indigo) और दूसरी एयरलाइन कंपनियां लगातार ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर रही हैं.
विस्तारा एयरलाइन ने अपने ट्रैवल एडवाइजरी में कहा है कि दिल्ली में कोहरे की वजह से लो विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट के आने और जाने में देरी हो सकती है. इसका असर पूरे नेटवर्क पर होगा. स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एजवाइजरी जारी किया है और लगातार संपर्क में रहने की अपील की है.
इसमें एयरलाइन पैसेंजर्स से अपील कर रही हैं कि घर से निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस (flight status) जरूर चेक कर लें. इसके लिए एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर केयर की भी मदद ली जा सकती है. उत्तर रेलवे (northern railway) ने भी अपने बयान में कहा कि घने कोहरे की वजह से सोमवार को करीब 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों और शहरों में तापमान काफी नीचे जा चुका है. दिल्ली के अलावा अमृतसर, आगरा और झांसी में पारा 3 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. दिल्ली में प्रदूषण लेवल भी अधिक है. सफर के मुताबिक, दिल्ली में प्रदूषण का लेवल सोमवार को 430 से भी ऊपर है. इस लेवल को 'Severe' कैटेगरी में माना जाता है. दिल्ली में मथुरा रोड पर यह लेवल 500 से भी ज्यादा दर्द किया गया है.