क्या बढ़ने वाला है देश में 21 दिन का लॉकडाउन? यहां जानिए क्या है सच्चाई
लॉकडाउन को शुरू हुए 6 दिन हो चुके हैं. इसका असर भी दिख रहा है. लोगों में जागरुकता आने के साथ-साथ कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या में भी कमी दिखाई दी है.
कोरोना वायरस (Covid-19) के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिन लॉकडाउन का ऐलान किया था. लॉकडाउन को शुरू हुए 6 दिन हो चुके हैं. इसका असर भी दिख रहा है. लोगों में जागरुकता आने के साथ-साथ कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या में भी कमी दिखाई दी है. आंकड़ों पर ध्यान न दें, बढ़ने की दर के हिसाब से गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन, इस बीच एक सवाल जो सबके मन में चल रहा है वो ये कि क्या कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार लॉकडाउन को 21 दिन से ज्यादा बढ़ा सकती है? क्या PM मोदी फिर से 21 दिन का लॉकडाउन लगाने का ऐलान करेंगे?
कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि लॉकडाउन 21 दिन से ज्यादा हो सकता है. हालांकि, सच्चाई यही है कि फिलहाल ऐसी रिपोर्ट्स पर विश्वास नहीं करना चाहिए. दरअसल, सरकार का मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा कोई इरादा नहीं है. कैबिनेट सेक्रेटरी राजीब गौबा के मुताबिक, सरकार का लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोई प्लान नहीं है. ऐसी रिपोर्ट्स देखकर हैरानी होती है. राजीव गौबा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान लॉकडाउन बढ़ाने की बात की सच्चाई बताई.
सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 1131 पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं, अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार इससे निपटने के लिए कई ठोस कदम उठा रही है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में ही रहें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को खुद को फिट रखने वाले योगा का 3D एनिमेटेड वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर पर लिखा- दरअसल, रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान, एक दर्शक ने पूछा था कि इस वक्त में भी आपकी फिटनेस का रूटिन क्या है? यही वजह है कि योगा के वीडियो शेयर कर रहा हूं. PM ने लिखा- मुझे उम्मीद है कि आप भी योगा का नियमित प्रयास करेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
मन की बात कार्यक्रम के दौरान पूछ गए इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि वह "Yoga with Modi" वीडियो शेयर करेंगे. लेकिन, याद रखें कि ना तो मैं फिटनेस एक्सपर्ट हूं और न ही मैं कोई योगा टीचर हूं. मैं मात्र एक अभ्यासी हूं.