18 OTT Apps Ban in India: सोशल मीडिया पर OTT प्लेटफॉर्म्स पर फैली अश्लीलता को लेकर सरकार ने गुरुवार को कड़ा कदम उठाया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने अश्लील कंटेंट परोसने वाले 18 OTT प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है. इसके साथ ही 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और इन प्लेटफॉर्म से जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में पब्लिक एक्सेस से बैन कर दिया है. जिस 10 ऐप्स को बैन किया गया है, उसमें से 7 Google Play Store पर और 3 Apple App Store के हैं. 

क्यों बैन किए गए OTT प्लेटफॉर्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि ये इन प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी है कि क्रिएटिव एक्सप्रेशन के नाम पर अश्लील और वल्गर कंटेंट को प्रचार न किया जाए. इसलिए 12 मार्च, 2024 को अश्लील कंटेंट पब्लिश करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को हटा दिया गया है.

इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

  • Dreams Films
  • Voovi
  • Yessma
  • Uncut Adda
  • Tri Flicks
  • X Prime
  • Neon X VIP
  • Besharams
  • Hunters
  • Rabbit
  • Xtramood
  • Nuefliks
  • MoodX
  • Mojflix
  • Hot Shots VIP
  • Fugi
  • Chikooflix
  • Prime Play