10 November History: दिवाली के बाद राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने के बीच आपके ये जान लेना बहुत जरूरी है कि आज के दिन यानी 10 नवंबर को परिवहन दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसी के साथ यूनेस्को (UNESCO) की तरफ से आज के दिन पूरी दुनिया में 'शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस' मनाया जाता है. 

देश में मनाया जाता है परिवहन दिवस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवहन दिवस के तौर पर इस दिन को मनाने की बात करें सड़क, रेल, हवा और जल परिवहन के विस्तार को जहां विकास से जोड़कर देखा जाता है तो वहीं पर्यावरण पर इसके दुष्प्रभाव भी इससे छिपे नहीं है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

इन शेयरों में 42% तक रिटर्न देने का दम, चेक करें टागरेट प्राइस 

10 नवंबर के दिन और क्या-क्या हुआ था...

1659: शिवाजी ने प्रतापगढ़ किले के निकट अफजल खान को मार गिराया

1698: कलकत्ता को ईस्ट इंडिया कंपनी को बेच दिया गया था

1848: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता सुरेंद्रनाथ बनर्जी का जन्म हुआ था

1885: गोटलिएब डेमलेर ने दुनिया की पहली मोटरसाइकिल पेश की थी

1908: कन्हाई लाल दत्त ने भारत की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झुलकर शहादत दी थी

1920: राष्ट्रवादी ट्रेड यूनियन नेता और भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगडी का जन्म हुआ था

1983: बिल गेट्स ने विंडोज 1.0 सार्वजनिक रूप से पेश किया था

1990: चंद्रशेखर भारत के 8वें प्रधानमंत्री बने थे

2000: गंगा-मेकांग संपर्क परियोजना का कार्य शुरू हुआ.इसमें भारत म्यांमार, थाईलैंड, कंबोडिया, लाओस और वियतनाम शामिल हैं

2001: भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था

2006: श्रीलंका के तमिल समर्थक सांसद एन रविराज की हत्या

2008: भारत कतर संबंधों को रणनीतिक गहराई देते हुए दोनों देशों ने मस्कट में रक्षा और सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए

2013: राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार विजयदान देथा का निधन हुआ