ईंधन, बिजली एवं प्राथमिक वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से फरवरी महीने में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 2.93 प्रतिशत पर पहुंच गई. बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है. थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में 2.76 प्रतिशत थी. पिछले साल फरवरी माह में यह 2.74 फीसदी थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फूड आइटम्‍स की कीमतों में हुआ इजाफा

आंकड़ों के अनुसार, प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई दर जनवरी के 3.54 प्रतिशत की तुलना में फरवरी में बढ़कर 4.84 प्रतिशत पर पहुंच गयी. प्राथमिक वस्तुओं में आलू, प्याज, फल और दूध जैसे रसोई के आवश्यक सामान शामिल हैं.

ईंधन के दाम में भी हुई बढ़ोतरी

इस दौरान ईंधन एवं बिजली की मुद्रास्फीति 2.23 प्रतिशत बढ़ गयीं. जनवरी महीने में इसमें 1.85 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. आपको बता दें कि महंगई दर के ये आंकड़े काफी महत्वपूर्ण हैं क्‍योंकि भारतीय रिजर्व बैंक नीतिगत दरों में कटौती या बढ़ोतरी का फैसला इसी आधार पर लेता है. फरवरी में ही रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में चौथाई फीसदी की कटौती की थी.