महंगाई से राहत, थोक महंगाई दर फरवरी में घटकर 2.26 फीसदी
खाने-पीने के सामान के जनवरी के मुकाबले फरवरी में सस्ता होने के कारण थोक महंगाई दर में यह कमी आई है.
आर्थिक मामले में चल रहे विश्व स्तर के संकट के बीच भारत में यह राहत वाली खबर आई है. यहां महंगाई में अच्छी राहत मिली है. थोक महंगाई दर फरवरी में घटकर 2.26 फीसदी पर आ गई. इससे पहले जनवरी में थोक महंगाई दर 3.10 फीसदी दर्ज की गई थी. देश की थोक महंगाई दर के ये आधिकारिक आंकड़े सोमवार को जारी हुए.
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मुख्य रूप से खाने-पीने के सामान के जनवरी के मुकाबले फरवरी में सस्ता होने के कारण थोक महंगाई दर में यह कमी आई है.
फरवरी 2020 में खाद्य सामग्रियों की थोक मुद्रास्फीति जनवरी 2020 के 11.51 प्रतिशत से कम होकर 7.79 प्रतिशत पर आ गयी. इसी तरह आलू और प्याज की थोक मुद्रास्फीति भी जनवरी 2020 के 293.37 प्रतिशत और 87.84 प्रतिशत से कम होकर फरवरी 2020 में क्रमश: 162.30 प्रतिशत और 60.73 प्रतिशत पर आ गयी.
पूर्व कारणों से चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति की दर अभी तक 1.92 प्रतिशत है, जो साल भर पहले 2.75 प्रतिशत थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जनवरी में 3.10 फीसदी
थोक मूल्य पर आधारित भारत की वार्षिक महंगाई दर दिसंबर के 2.59 फीसदी से बढ़कर जनवरी में 3.10 फीसदी हो गई. वहीं पिछले वर्ष के दिसंबर में थोक महंगाई दर 2.76 फीसदी दर्ज की गई थी.
खुदरा महंगाई की बात करें तो फरवरी में देश की खुदरा महंगाई दर 6.58 फीसदी रही. जनवरी में खुदरा महंगाई दर 7.59 फीसदी थी. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में 7.59 प्रतिशत और फरवरी में 2.57 प्रतिशत थी. फरवरी 2020 में फूड बास्केट की मुद्रास्फीति 10.81 प्रतिशत थी, जो पिछले महीने 13.63 प्रतिशत थी.