क्या है Multi-Level Marketing, नेटवर्क मार्केटिंग का ये तरीका कैसे करता है काम- जानें सबकुछ
नेटवर्क मार्केटिंग या मल्टी लेवल मार्केटिंग ने दुनिया भर के लोगों को अपनी तरफ खींचा है. आज के समय में ऐसे हजारों लोग हैं जिन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग का हिस्सा बनकर लाखों रुपए कमाए हैं.
सेलिंग के इस डायरेक्ट फॅार्म में सेल्स डिस्ट्रिब्यूटर के रूप में लोगों और लोगों के नेटवर्क को बिल्ड करना शामिल है. आमतौर पर MLM में इंसान पहली बार में कंपनी से डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेते हैं. डिस्ट्रिब्यूटर सेल्स पर्सन की तरह भी काम करता है. नेटवर्क के लिए सेलिंग एक नए डिस्ट्रिब्यूटर की पहचान और भर्ती से होती है. हर डिस्ट्रिब्यूटर एक बायर बन जाता है क्योंकि वो अपने लिए अपने परिवार और दोस्तों के लिए प्रोडक्ट को यूज करना शुरू कर देता है. इस तरह सेलिंग सेल्फ यूज के साथ-साथ उन डिस्ट्रिब्यूटर से होती है जिन्हें इंडिविजुअल ने एनरोल किया है. इस मामले में डिस्ट्रिब्यूटर सिर्फ प्रोडक्ट को सेल करने के बजाय दूसरे डिस्ट्रिब्यूटर के नेटवर्क को बढ़ाने और रिक्रूट करने पर ध्यान देता है. इस तरह डिस्ट्रिब्यूटर, नेटवर्क के एक्सटेंशन और परचेज के साथ किए गए रिक्रूटमेंट से स्पॅान्सर डिस्ट्रिब्यूटर कंपनी से छूट और कमीशन अर्न करते हैं.
इनकम जनरेशन कैसे होती है
इनकम जनरेशन तब होता है जब डिस्ट्रिब्यूटर दूसरे डिस्ट्रिब्यूटर को रिक्रूट करता है. ये डिस्ट्रिब्यूटर बदले में आगे भर्ती करते रहते हैं. और इस तरह नेटवर्क का एक्सेटेंशन होता है. हर डिस्ट्रिब्यूटर एक कस्टमर बन जाता है और इस तरह कंपनी से प्रोडक्ट खरीदता है. इस सीरिज में डिस्ट्रिब्यूटर के हर एडीशन और एक्स्ट्रा सेलिंग के साथ, अपस्ट्रीम डिस्ट्रिब्यूटर को कमीशन, छूट और इनकम के लिए बराबर पॅाइंट मिलते है.
इस सेट अप में कंपनी डिस्ट्रिब्यूटर को प्रोडक्ट देने के साथ-साथ डिस्ट्रिब्यूटर को सेलिंग की ट्रेनिंग और सेलिंग किट देने पर ध्यान देती है. कंपनियां सेल्स डिस्ट्रिब्यूटर को ट्रेनिंग देने और उन्हें कम्यूनिकेशन स्किल सिखाने, कॅान्टेक्ट बनाने और मैनेज करने के लिए ट्रेनिंग देती हैं. इसके साथ ही उन्हें प्रोडक्ट ट्रेनिंग और सेल्स ट्रेनिंग प्रॅावाइड कराने में भी काम करती हैं. इस ट्रेनिंग में कंपनियां ऑडियो विजुअल मीडिया, किताबों के साथ-साथ मार्कोम मटेरियल का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करती हैं. इसमें टीम की मीटिंग, सम्मेलन, सेमिनार और अचीवर क्लब की मेम्बरशिप मेनस्ट्रीम एक्टीविटी होती हैं.
क्यों हैं ये पॅापुलर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिना कुछ भी इंवेस्ट किए और अपने करियर या जीवन की दूसरी प्रायॅारिटी को सेक्रिफाइज किए लाखों कमाना एमएलएम के लिए लोगों को अट्रेक्ट करता है. MLM इंडिविजुअल एस्पायरिंग और एडिशनल इनकम को एक नेटवर्क के साथ अर्न करने का कॅान्सेप्ट है. इसमें एंट्री लेने के लिए कोई बैरियर नहीं है. ये इस एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने के लिए लोगों को अट्रेक्ट करता है. इसमें सक्सेस स्टोरी को पब्लिसाइज्ड किया जाता है. जिसे देख कर लोग इसमें पार्ट लेते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:00 PM IST