प्याज और टमाटर ने ढीली करी जेब; वेज और नॉन-वेज थाली के लिए देना पड़ा ज्यादा पैसा
प्याज और टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण नवंबर में वेज और नॉन-वेज दोनों थाली की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.
image source: Freepik
image source: Freepik
प्याज और टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण नवंबर में सामान्य शाकाहारी और मांसाहारी थाली की कीमत में मासिक आधार पर वृद्धि हुई है. एक घरेलू रेटिंग एजेंसी ने बुधवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. क्रिसिल एमआईएंडए रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्याज और टमाटर की कीमतों में मासिक आधार पर 58 फीसदी तथा 35 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण थाली के दाम बढ़े हैं.
कितनी बढ़ी शाकाहारी थाली की कीमत?
त्योहारी मांग और अनियमित वर्षा के कारण खरीफ के मौसम में कम उत्पादन के कारण प्याज और टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई. रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में घर में बनी शाकाहारी और मांसाहारी थालियों की कीमत में मासिक आधार पर क्रमश: 10 फीसदी और पांच फीसदी की बढ़ोतरी हुई. मासिक आधार पर मुर्गियों की कीमतों में मामूली एक से तीन फीसदी की गिरावट आई. मांसाहारी थाली की कीमत में मुर्गियों की कीमत का 50 फीसदी योगदान है. प्याज और टमाटर की कीमतों में क्रमशः 93 फीसदी और 15 फीसदी की वृद्धि के कारण शाकाहारी थाली की कीमत सालाना आधार पर नौ फीसदी बढ़ गई.
दालों की कीमतें सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़ी. इनका शाकाहारी थाली की कीमत में नौ फीसदी योगदान है. घर पर बनी भोजन की थाली की औसत लागत की गणना उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में प्रचलित कच्चे माले की कीमतों के आधार पर की जाती है.
अक्टूबर में थाली की कीमत में गिरावट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अक्टूबर में घर पर बनी शाकाहारी और मांसाहारी थाली की कीमत में क्रमशः 5 और 7% की गिरावट आई थी. CRISIL की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया था, कि थाली की कीमत में गिरावट, जो खाद्य महंगाई (Food Inflation) में गिरावट को दर्शाती है. इसके अलावा, नॉन-वेज थाली (Non Veg Thali) की कीमत में तेजी से गिरावट आई, क्योंकि ब्रॉयलर (Chicken) की कीमत में 5-7% की गिरावट देखी गई.
05:19 PM IST