अमेरिकी महंगाई में अच्छी गिरावट, जून में यह नरम होकर 3% रही
अमेरिका में महंगाई में उम्मीद से अधिक गिरावट आई और यह पिछले महीने तीन फीसदी पर रही है. यह लगातार तीसरी महीना है जब महंगाई दर नरम हुई है.
अमेरिका में महंगाई में उम्मीद से अधिक गिरावट आई और यह पिछले महीने तीन फीसदी पर रही है. यह लगातार तीसरी महीना है जब महंगाई दर नरम हुई है. सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इससे यह संकेत मिलता है कि महंगाई में चार दशक में जो तेज वृद्धि हुई थी, वह अब काबू में आ रही है.
इसके साथ अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व आने वाले दिनों में नीतिगत दर में कटौती के लिए कदम उठा सकता है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मई के मुकाबले जून महीने में महंगाई में 0.1 फीसदी की कमी आई है. सालाना आधार पर महंगाई पिछले महीने तीन फीसदी रही जो मई में 3.3 फीसदी थी.
महंगाई के ताजा आंकड़े से फेडरल रिजर्व इस बात से सहमत हो सकता है कि महंगाई दो फीसदी के लक्ष्य के अनुरूप आ रही है. आंकड़ों के अनुसार, हालांकि महंगाई नरम हुई है लेकिन खाद्य वस्तुओं, किराया, स्वास्थ्य देखभाल जैसी जरूरी चीजों की महंगाई महामारी से पहले के मुकाबले ऊंची बनी हुई है.
10:00 PM IST