US में शटडाउन का खतरा, मूडीज ने चेताया- क्रेडिट रेटिंग हो सकती डाउनग्रेड
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Moody's की चेतावनी आई है कि US की क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड किया जा सकता है. शटडाउन से आर्थिक और राजनितिक स्थिरता पर सवाल उठेंगे.
शटडाउन के खतरे के बीच अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग पर खतरा गहराता जा रहा है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Moody's की चेतावनी आई है कि US की क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड किया जा सकता है. शटडाउन से आर्थिक और राजनितिक स्थिरता पर सवाल उठेंगे.
चेतावनी अहम
मूडीज एकमात्र बड़ी रेटिंग एजेंसी जिसकी US पर AAA रेटिंग है. फिच ने 1 अगस्त को US की रेटिंग AAA से घटाकर AA की थी. S&P ने 2011 में US को डाउनग्रेड किया था, तब से रेटिंग नहीं बढ़ाई है. US सरकार को इस हफ्ते के अंत तक नयी बजट डील पर सहमति बनानी होगी. सहमति नहीं बनी तो US में शटडाउन का खतरा है.
Current US Rating
S&P AA+
Fitch AA+
Moody's AAA
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें