UP Cabinet: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. यूपी कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश में सिंचाई की क्षमता बढ़ाने के लिए 62 जिलों में 2,100 नए राजकीय नलकूप लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. कैबिनेट ने कम वर्षा वाले जिलों के किसानों को प्राथमिकता के आधार पर मुफ्त में तोरिया (Toria) के बीज बांटने का भी फैसला किया है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में लोकभवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली.

सभी किसानों को  मिलेगी सिंचाई की सुविधा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, इस परियोजना पर 839 करोड़ रुपये से अधिक खर्च आएगा. यह योजना इसी वर्ष शुरू होकर 2023-24 के अंत तक पूरी हो जाएगी और इससे सभी किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. 

उन्‍होंने बताया कि एक नलकूप 50 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई कर सकेगा. इस परियोजना से 1 लाख 5 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई क्षमता में बढ़ोतरी होगी. राज्य सरकार ने सिंचाई में आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

मुफ्त बांटे जाएंगे तोरिया के बीज

कृषि मंत्री ने बताया कि कमजोर मानसून को ध्‍यान में रखते हुए कैबिनेट ने तोरिया (Mustard Seeds) के 2 लाख बीजों की एक ‘मिनी किट’ को मुफ्त में बांटने का भी फैसला किया है. उनके अनुसार, 4,000 क्विंटल तोरिया के बीज वितरित किए जाएंगे और इसमें चार करोड़ 57 लाख 60 हजार रुपये खर्च आएगा. यह खर्च राज्‍य सरकार वहन करेगी.

किसानों को होगा 8000 रुपये का मुनाफा

उन्‍होंने दावा किया कि इससे राज्य में अतिरिक्त 4 लाख क्विंटल सरसों का उत्पादन होगा जिससे एक किसान को 8,000 रुपये का मुनाफा होगा. उन्होंने कहा, महिला किसानों को 30 फीसदी बीज बांटे जाएंगे. छोटे और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बीज का वितरण किया जाएगा.