UP Budget Live Streaming: सोमवार को पेश किया जाएगा यूपी का बजट, जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
When and Where to Watch UP Budget Live Streaming: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को वित्त वर्ष 2024 का बजट पेश किया जाएगा. जानिए कब और कहां पर देखें बजट की लाइव स्ट्रीमिंग.
When and Where to Watch UP Budget Live Streaming: एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया था. इसके बाद अब राज्य सरकारें अपना बजट पेश करेगी. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दोनों सदन को संबोधित किया. अब वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सोमवार पांच फरवरी 2024 को प्रदेश की विधानसभा में बजट पेश करेंगे. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आठवीं बार प्रदेश का बजट पेश करने जा रहे हैं. जानिए कब और कहां पर देखें यूपी बजट की लाइव स्ट्रीमिंग.
UP Budget Live Streaming: यूट्यूब और ओटीटी पर कब और कहां पर देखें यूपी बजट की लाइव स्ट्रीमिंग
यूपी बजट की लाइव स्ट्रीमिंग आप दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के यूट्यूब चैनल DD UP Live में देख सकते हैं. वहीं, टेलीविजन पर आप डीडी यूपी चैनल में देख सकते हैं. आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उत्तर प्रदेश का 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपए बजट था. ये अभी तक का सबसे बड़ा बजट था. इसमें किसानों को मुफ्त बिजली देने के लिए 900 करोड़ रुपए, गन्ना भुगतान के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया था.
UP Budget: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाई कैबिनेट बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इसमें बजट के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी. इससे पहले केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,'लोकसभा में पेश अंतरिम बजट में 'विकसित भारत' का विजन, अंत्योदय का संकल्प और 'नए भारत' को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का 'रोड मैप' है.नए भारत को पांच हजार अरब डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री जी का धन्यवाद.'
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आठवीं बार प्रदेश का बजट पेश करेंगे. प्रदेश में सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी के नाम हैं. साल 2023 में पेपरलैस बजट था. उन्होंने तीन बार सीएम रहते हुए चार बार राज्य का बजट पेश किया था. इसके अलावा सात बार बतौर वित्त मंत्री रहते हुए राज्य का बजट पेश किया था.
01:15 PM IST