छोटे उद्योगों को जल्द मिलेगी पूरी पेमेंट, वित्त मंत्री ने PSU कंपनियों को दिए ये आदेश
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीमातमण ने शनिवार को CPSUs (Central Public Sector Undertakings) के साथ बैठक कर उनके कुल खर्च के बारे में जाना. साथ ही इस वित्तीय वर्ष में आगे उनके खर्च की क्या योजनाएं हैं इनके बारे में भी बात की गई. इस मौके पर वित्त मंत्री ने कंपनियों को निर्देश दिया कि अगल किसी सरकारी कंपनी या विभाग में micro, small and medium enterprises (MSME) उद्योगों का किसी भी तरह का पैसा बाकी हो तो तत्काल उसका पेमेंट करें.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीमातमण ने शनिवार को CPSUs (Central Public Sector Undertakings) के साथ बैठक कर उनके कुल खर्च के बारे में जाना. साथ ही इस वित्तीय वर्ष में आगे उनके खर्च की क्या योजनाएं हैं इनके बारे में भी बात की गई. इस मौके पर वित्त मंत्री ने कंपनियों को निर्देश दिया कि अगल किसी सरकारी कंपनी या विभाग में micro, small and medium enterprises (MSME) उद्योगों का किसी भी तरह का पैसा बाकी हो तो तत्काल उसका पेमेंट करें.
वित्त मंत्री ने मांगी अगली तिमाही की कार्य योजना
इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी मंत्रालयों को चौथी तिमाही के लिए कार्ययोजना और उसपर होने वाले खर्च का ब्योरा भी जमा करने की बात कही. बैठक में CPSUs को निर्देश दिए गए कि उनका किसी भी तरह का बकाया हो तो उसका पेमेंट 15 October, 2019 तक कर दें.
बैठक में ये रहे शामिल
इस बैठक में वित्त मंत्री के साथ ही वित्त सचिव, Secretary DEA, Secretary Expenditure, CGA, Secretary MSME, Oil India, NHAI, HAL, NHPC, CIL, Indian Oil, ONGC, Power Grid, NTPC, GAIL, HPCL, Hindustan Petroleum के प्रमुख मौजूद रहे.