इस बार शनिवार को पेश होगा आम बजट, वित्त मंत्रालय ने शुरू की तैयारी
मोदी सरकार का दूसरा आम बजट (Union Budget) 1 फरवरी (शनिवार) पेश हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक इस बार भी 31 जनवरी को इकनॉमिक सर्वे (Economic Survey) जारी किया जा सकता है.
मोदी सरकार का दूसरा आम बजट (Union Budget) 1 फरवरी (शनिवार) पेश हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक इस बार भी 31 जनवरी को इकनॉमिक सर्वे (Economic Survey) जारी किया जा सकता है. इससे पहले 2015-16 में शनिवार को बजट आया था.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से पूछा गया कि इस बार 1 फरवरी को शनिवार है तो फिर सरकार किसी और दिन बजट पेश करने पर विचार करेगी. जोशी ने कहा कि परंपरा जारी रहेगी. मोदी सरकार ने ही सत्ता में आने के बाद फैसला किया था कि आम बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जाएगा. इससे पहले यूपीए के शासनकाल में फरवरी के अंतिम हफ्ते में बजट आता था.
पहले रेल बजट पहले आता था और इसके बाद आम बजट पेश होता था. लेकिन मोदी सरकार ने इसमें भी बदलाव कर दिया. रेल बजट का विलय आम बजट में कर दिया गया. फाइनेंस मिनिस्ट निर्मला सीतारमण का यह दूसरा आम बजट होगा.
अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स की 'विश्व की सबसे शक्तिशाली महिलाएं' रैंकिंग में भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न, ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप से अधिक शक्तिशाली हैं.
वित्तमंत्री सीतारमण को फोर्ब्स की 'द वल्र्डस 100 मोस्ट पावरफुल वुमन' सूची में दुनिया की 34वीं सबसे शक्तिशाली महिला के तौर पर चुना गया है.