Budget में टेक्सटाइल्स और गारमेंट एक्सपोर्ट पर होगा फोकस, 15% तक बढ़ सकता है बजट एलोकेशन
Budget 2025: बजट में कई तरह के पॉलिस्टर, विस्कस स्टेपल फाइबर और मशीनों पर ड्यूटी घटाने की तैयारी है. टेक्लटाइल्स और गारमेंट एक्सपोर्ट के लिए 15% तक बजट एलोकेशन बढ़ेगा.
Budget 2025: बजट में टेक्सटाइल और गारमेंट इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं हो सकती है. बजट 2025 (Budget 2025) में कई तरह के यार्न (पॉलिस्टर, विस्कस स्टेपल फाइबर) और मशीनों पर ड्यूटी घटाने की तैयारी है. टेक्लटाइल्स और गारमेंट एक्सपोर्ट के लिए 15% तक बजट एलोकेशन बढ़ेगा.
इंडस्ट्री को इनसेंटिव की घोषणा संभव
जी बिजनेस की एक्सक्सूलिव खबर के मुताबिक, टेक्सटाइल्स के लिए दूसरी प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव स्कीम (PLI) या वैसी योजना की घोषणा भी संभव है. वहीं, पड़ोसी देशों की स्थिति और बड़े देशों में मांग को ध्यान में रखते हुए इंडस्ट्री को इनसेंटिव की घोषणा संभव. टेक्साइटल सेक्टर में अभी यह आवंटन अभी यह आवंटन 45 करोड़ रुपये है जिसे बढ़ाकर करीब 60 करोड़ रुपये किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Railway PSU पर बड़ा अपडेट, शेयर पर रखें नजर, 2 साल में 300% रिटर्न
मशीनों पर ड्यूटी में कटौती की संभावना
बजट में पॉलिस्टर, विस्कस स्टेपल फाइबर) और मशीनों पर ड्यूटी घटाने की तैयारी है. मौजूदा समय में फाइबर पर इम्पोर्ट ड्यूटी 11 से 27 फीसदी के बीच है. वहीं इससे भारतीय परिधान निर्यातक प्रभावित हो रहे हैं.