वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज देश का आम बजट पेश करेंगी. इस साल दूसरी बार बजट पेश किया जा रहा है. ऐसे में हर किसी की निगाहें बजट घोषणाओं पर होंगी. वित्त मंत्री ने फरवरी में पेश किए अंतरिम बजट में कहा था कि चुनाव के बाद जो बजट पेश किया जाएगा, उसमें विकसित भारत 2047 का रोडमैप होगा.बजट भाषण सुबह 11 बजे शुरू होगा. इस दौरान कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. खासकर की वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए कुछ अलग से ऐलान होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें, इस बजट से मिडिल क्लास की काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में उनके लिए भी इस बजट में कुछ खास पेश हो सकता है. 

मि़डिल क्लास के लिए क्या होगा खास?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बजट से मिडिल क्लास की काफी उम्मीदें हैं. हो सकता है वित्त मंत्री टैक्स रेट में कमी का ऐलान कर दें और बेसिक छूट सीमा में बढ़ोतरी कर दे. वर्तमान में, ओल्‍ड टैक्‍स व्यवस्था के तहत बेसिक छूट सीमा 2.5 लाख रुपये और नई व्यवस्था के तहत 3 लाख रुपये है. अब उम्मीद की जा रही है कि इस बार दोनों ही टैक्स व्यवस्थाओं में टैक्स छूट की सीमा को 5 लाख रुपये तक बढ़ा दिया जाए.

टैक्स स्लैब में हो बदलाव

नई टैक्स व्यवस्था में तो कई सारे स्लैब हैं, जिसके चलते लोग छोटे-छोटे ब्रैकेट में आते हैं और तुलनात्मक रूप से कम टैक्स उन पर लगता है. ऐसे में इस बार के बजट से एक उम्मीद यह भी की जा रही है कि टैक्स स्लैब में भी कुछ बदलाव किया जाए, ताकि लोगों पर टैक्स का बोझ कम हो सके.

स्टैंडर्ड डिडक्शन में बदलाव की उम्मीद

इस बार के बजट में लोग स्टैंडर्ड डिडक्शन के बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं. कई सालों से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले बजट में भी अंतरिम बजट होने की वजह से स्टैंडर्ड डिडक्शन में कोई बदलाव नहीं हुआ था. बता दें कि अभी नई और पुरानी टैक्स व्यवस्था में 50 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन है. नई टैक्स व्यवस्था जब शुरू हुई थी, तब उसमें इसे शामिल नहीं किया गया था, लेकिन लोगों की मांग पर बाद में इसे उसमें शामिल किया गया. लोग चाहते हैं कि इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जाना चाहिए.

HRA पर क्या होंगे ऐलान? 

कई कर व्यवस्था में हाउस रेंट अलाउंस और होम लोन ब्याज टैक्स लाभ को शामिल करना एक प्रमुख मांग है. पुरानी व्यवस्था के तहत ये लाभ लोगों को मिल रहा है और नई व्यवस्था में इनके शामिल होने  से अधिक टैक्‍सपेयर्स को बदलाव करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है.

कब पेश होगा बजट?

आज सुबह 11 बजे, 2024-25 के लिए बहुप्रतीक्षित पूर्ण बजट, मोदी 3.0 सरकार के तहत पहला, संसद के पटल पर पेश किया जाएगा. सभी की निगाहें वित्त मंत्री और सरकार द्वारा की जाने वाली प्रमुख घोषणाओं पर होंगी.