Budget 2024: फाइनल डेट आई सामने, 23 जुलाई को पेश होगा देश का बजट, जानिए डीटेल्स
इस बार का बजट 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई से 12 अगस्त तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
Budget 2024 Date: एनडीए की सरकार बनने के बाद लोगों को वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पहले पूर्ण बजट (Union Budget) का इंतजार था. अब ये इंतजार पूरा हो गया है और बजट पेश होने की तारीख सामने आ गई है. बजट 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई से 12 अगस्त तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
22 जुलाई को आएगा इकनॉमिक सर्वे
23 जुलाई को बजट पेश होने का मतलब है कि एक दिन पहले 22 जुलाई को इकोनॉमिक सर्वे पेश होगा. 22 जुलाई को ही संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) शुरू होने जा रहा है. ऐसे में सत्र के पहले दिन इकोनॉमिक सर्वे और दूसरे दिन बजट पेश किया जाएगा. इसके कयास को कई दिन से लग रहे थे, लेकिन अब इसकी पुष्टि भी कर दी गई है.
Modi 3.0 का पहला पूर्णकालिक बजट
बता दें कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्णकालिक बजट है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सातवीं बार बजट पेश करेंगीं. इससे पहले बतौर वित्त मंत्री वो 5 पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. FY2024-25 का अंतरिम बजट 1 फरवरी 2024 को पेश किया गया था. Modi 3.0 के इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. माना जा रहा है कि इस बजट में आम लोगों के लिए टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है.