Budget 2024 Live Streaming: कैसे और कहां देख सकते हैं बजट भाषण का लाइव प्रसारण? क्या हिंदी होगा इस बार भाषण? नोट कर लें पूरा टाइमटेबल
Budget 2024 FREE Live Streaming, When and where to watch Budget Speech Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) देश का बजट करेंगी. बजट को लेकर देशभर में तैयारियां पूरी हो गई है. इस बार लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाला अंतरिम बजट काफी खास माना जा रहा है.
Budget 2024 Live Streaming, When and where to watch Budget Speech Live, बजट 2024 लाइव स्ट्रीमिंग: देश का यूनियन बजट आने वाला है. इस बार वोट ऑन अकाउंट होगा. क्योंकि, चुनावी साल है तो सरकार पूर्ण बजट पेश नहीं करेगी. लेकिन, फिर भी 1 फरवरी का इंतजार है. क्योंकि, चुनावी साल में अक्सर सरकार बड़े ऐलान कर सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) देश का बजट करेंगी. बजट को लेकर देशभर में तैयारियां पूरी हो गई है. इस बार लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाला अंतरिम बजट काफी खास माना जा रहा है.
आप भी बजट देखना और सुनना चाहते हैं तो आपके मन में भी ये सवाल होगा कि बजट की लाइव स्पीच कब और कहां देख सकते हैं. हम बताते हैं कि आप कब और कहां बजट का लाइव (Budget 2024 Live Streaming) देख सकते हैं.
1 फरवरी को पेश होगा बजट (Interim Budget 2024 Date)
वित्त मंत्री 1 फरवरी को देश का बजट पेश करेंगी. इस बार सरकार वोट ऑन अकाउंट यानि अंतरिम बजट पेश करेगी.
कितने बजे पेश होगा बजट? (Interim Budget 2024 Time)
वित्त मंत्री सुबह 11 बजे से बजट भाषण पेश करना शुरू करती है. बजट स्पीच लगभग एक घंटे की होती है या इससे ज्यादा और कम भी हो सकती है.
Where to watch Interim Budget 2024 Live Streaming - कहां से लाइव देख सकते हैं बजट?
आप बजट को अपने घर बैठकर भी लाइव देख सकते हैं. आप दूरदर्शन, संसद टीवी, वित्त मंत्रालय के चैनल पर, PIB के ट्विटर हैंडिल पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी न्यूज चैनल पर बजट का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
इकोनॉमिक सर्वे नहीं होगा पेश
वैसे तो हमेशा ही बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) पेश किया जाता है, लेकिन इस बार सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश नहीं करेगी. दरअसल अंतरिम बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे नहीं पेश किया जाता है. चुनावी साल होने के चलते इस बार अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्रालय के मुताबिक इकोनॉमिक सर्वे आम चुनावों के बाद पेश होने वाले पूर्ण बजट के पहले जारी किया जाएगा.