Union Budget 2023: सीनियर सिटीजन इस स्कीम में कर सकेंगे पहले से दोगुना निवेश, महिलाओं के लिए आएगी ये योजना
Union Budget 2023: सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट (Senior Citizen Savings Account) में निवेश की लिमिट को पहले के मुकाबले बढ़ाकर दोगुना कर दिया है.
Union Budget 2023: सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को बड़ी राहत देने की घोषणा बजट भाषण में की गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट (Senior Citizen Savings Account) में निवेश की लिमिट को पहले के मुकाबले बढ़ाकर दोगुना कर दिया है. सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम के लिए मैक्सिमम डिपोजिट लिमिट को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये तक कर दिया गया है. इसी तरह, मंथली इनकम स्कीम के लिए मैक्सिमम डिपोजिट लिमिट 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये कर दिया गया है.
महिलाओं के लिए आएगी नई बचत योजना
इतना ही नहीं, वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए एक स्पेशल स्कीम भी लाने की अनाउंसमेंट कर दी है. इस स्कीम का नाम है- महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman bachat patra yojana). इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें