Union Budget 2023: अर्बन इंफ्रा फंड के लिए हर साल ₹10000 करोड़ दिए जाएंगे, सीवर सफाई की प्रक्रिया पूरी तरह से मशीन आधारित करेंगे
Union Budget 2023: वित्त मंत्रा निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को अपने बजट भाषण में अनाउंस करते हुए कहा है कि सरकार अर्बन इन्फ्रास्ट्र्क्चर फंड (Urban Infra Fund) के लिए हर साल 10 हजार करोड़ रुपये जारी करेगी.
Union Budget 2023: देशभर में शहरी इन्फ्रास्ट्र्क्चर के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा की है. वित्त मंत्रा निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को अपने बजट भाषण में अनाउंस करते हुए कहा है कि सरकार अर्बन इन्फ्रास्ट्र्क्चर फंड (Urban Infra Fund) के लिए हर साल 10 हजार करोड़ रुपये जारी करेगी. इसका मकसद है कि शहरों की बुनियादी सुविधाओं में और सुधार किए जा सकें. वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) ने यह भी कहा कि शहरों में अब सीवर की सफाई की प्रक्रिया पूरी तरह से मशीन आधारित किए जाएंगे.
शहरी अवसंरचना विकास निधि होगा सेट अप
वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि आरआईडीएफ की तरह, शहरी अवसंरचना विकास निधि यानी यूआईडीएफ (UIDF) का सेट अप किया जाएगा. इसका मैनेजमेंट राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) की तरफ से किया जाएगा. इसका इस्तेमाल टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में किया जाएगा.
इसमें सार्वजनिक एजेंसियां शहरी इन्फ्रास्ट्र्क्चर के सृजन के लिए काम करेंगी. वित्त मंत्री ने बजट (Budget 2023) भाषण में यह भी कहा कि राज्यों का यूआईडीएफ लागू करते समय 15वें वित्त आयोग के अनुदान के साथ-साथ मौजूदा स्कीम्स से भी संसाधन जुटाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
मैन होल की जगह मशीन होल का होगा इस्तेमाल
वित्त मंत्री (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि सभी शहरों और कस्बों में सेप्टिक टैंकों और सीवरों का मल-कीचड़ बाहर निकालने के लिए मैनहोल को अब मशीन होल के तौर पर इस्तेमाल कर 100 प्रतिशत मशीनीकरण प्रक्रिया ही अपनाई जाएगी. सूखे और गीले अपशिष्टों का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें