Union Budget 2023: स्मृति ईरानी, शशि थरूर, गौतम गंभीर समेत इन नेताओं ने क्या कहा, यहां जानिए
Union Budget 2023: देश का आम बजट पेश हो गया है.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में बजट पेश किया.
Union Budget 2023: देश का आम बजट पेश हो गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि यह अमृत काल का पहला बजट है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में 5G ऐप और सेवाओं को विकसित करने के लिए 100 लैब बनाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कई नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की घोषणाएं की. इस बजट में 47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता देने की सरकार ने घोषणा की. इस बजट के बाद नेताओं और मंत्रियों के प्रतिक्रिया सामने आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ये बजट प्रधानमंत्री के संकल्प और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला बजट है. एक गौरवशाली और वैभवशाली भारत के निर्माण का बजट है. इस बजट में समाज के हर वर्ग का और हर राज्य का कल्याण निहित है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, यह देश की जनता के साथ विश्व की उम्मीदों को भी पूरा करने वाला बजट है. ये गरीबों का बजट है, नए भारत का संकल्प इस बजट में दिखाई देता है. भारत की अर्थव्यवस्था आज 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनी है.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, बहुत बेहतरीन बजट पेश किया गया है और इसके बहुत मायने हैं। टैक्स में जो राहत दी गई है उसका बहुत बड़ा फायदा होगा। टैक्स में राहत का मतलब है कि ज्यादा खरीदी होगा जिससे मांग बढ़ेगी. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा.
RJD सांसद मनोज झा ने कहा,मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा है कि जब भी बजट बनाए तो अनुच्छेद 39 को देख लें। संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा। रोजगार के लिए आपने गोल-गोल बातें की। ये बजट खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया बजट है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ये बजट मध्यम वर्ग के हित में है, इससे भारत प्रफुल्लित है भले ही विपक्ष नाराज़ हो.
BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, अमृत काल का पहला बजट लोक कल्याणकारी है, यह गरीब किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, वंचितों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है. यह बजट बच्चों की पढ़ाई, मध्यम वर्ग की कमाई और बुजुर्गों की भलाई पर बल देने वाला है.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, जिस तरह से मध्यम वर्ग की प्रतिक्रिया आ रही है उससे पता चल रहा है कि उनमें कितना उत्साह है। वर्षों से मध्यम वर्ग का जो लंबित विषय था उसे लेकर मध्यम वर्ग प्रधानमंत्री का धन्यवाद कर रहा है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, यह बजट देश की वास्तविक भावना को संबोधित नहीं कर रहा है जो कि महंगाई और बेरोजगारी है. इसमें केवल फैंसी घोषणाएं थीं जो पहले भी की गई थीं लेकिन कार्यान्वयन के बारे में क्या? पीएम किसान योजना से सिर्फ बीमा कंपनियों को फायदा हुआ किसानों को नहीं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, ये बजट निल बट्टा सन्नाटा है, बिहार के लिए कुछ नहीं है. केंद्र में बिहार के जितने सांसद हैं उन्हें शर्म से डूब जाना चाहिए. किसानों के लिए, रेलवे के लिए कुछ नहीं है. UPA की सरकार में बिहार को जितना दिया जाता था क्या इस सरकार ने दिया.
केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा, ये बजट बहुत दुरगामी और सकारात्मक परिणाम देने वाला है. ये 1 साल का बजट नहीं है. हम 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र होंगे जिसकी बुनियाद आज के बजट में रखी गई है. समाज का ऐसा कोई तबका नहीं है जिसको लाभांवित ना किया गया हो.
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, ये चुनावी बजट है, किसानों के लिए कुछ नहीं है। किसानों की एमएसपी की बात नहीं की है। रेलवे को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया गया है। आधी से ज्यादा आबादी गांव में बसती है लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया है। ये बहुत ही निराशाजनक बजट है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, इस बजट से महिला का सम्मान बढ़ा, बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा से ज़िला स्तर पर बच्चे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे इसका उल्लेख किया गया है। नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकती है इसका प्रतिबिंब आज के बजट में दिखता है.
बजट पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, आम आदमी के लिए ये बजट बहुत अच्छा है, ये एक ऐतिहासिक कदम है. मध्यम वर्ग को इस बजट से बहुत राहत मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, पिछले बजट को आधार लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की गई है. इसके अंदर अगले 25 सालों के लिए भारत कैसे आगे बढ़े उसकी नींव रखी गई है.
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की पुनरावृत्ति है...टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत है. लोगों के हाथ में पैसा देना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, बजट में मध्यम वर्ग को मदद दी गई है, सबको कुछ न कुछ दिया गया है. डेढ़ घंटे तक हमने बजट सुना अब हम इसपर बात करेंगे जब मौका आएगा.
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, हम बहुत खुश हैं कि इतना अच्छा बजट पेश किया गया है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, इस बजट से महिला का सम्मान बढ़ा, बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा से ज़िला स्तर पर बच्चे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे इसका उल्लेख किया गया है. नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकती है इसका प्रतिबिंब आज के बजट में दिखता है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, समाज के निम्न वर्ग को भी राहत दी गई है, पीएम आवास योजना में जो योगदान बढ़ाया गया है वो स्वागतयोग्य है। इसी से प्रेरणा लेकर हम अपने राज्य का बजट लाएंगे और लोगों को राहत देने वाला एक अच्छा बजट पेश करेंगे.
युवाओं के लिए बड़े ऐलान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी. निर्मला सीतारमण ने कहा कि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीन वर्षों में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए, एक अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू किया जाएगा.