Union Budget 2023: इंडियन इकोनॉमी है सही ट्रैक पर, 9 साल में 10वीं से पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत
Union Budget 2023: चालू वित्त वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर (GDP) 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है.
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने आम बजट भाषण (Budget 2023)में बुधवर को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही ट्रैक पर है. वित्त मंत्री ने कहा कि देश पिछले 9 सालों में दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था से उछलकर पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. सरकार के प्रयासों का असर देखा जा सकता है. सीतारमण ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर (GDP) 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है.
भारत दुनिया में चमकता हुआ सितारा
वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था आज पूरी दुनिया में चमकता हुआ सितारा है. दुनिया में भारत का कद काफी बढ़ा है. भारतीय अर्थव्यवस्था उज्ज्वल भविष्य की तरफ बढ़ रही है. प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें