Budget 2020: किस दिन और किस वक्त क्या-क्या होगा? जानिए आपके लिए क्या आ सकता है?
उम्मीदों से भरे बजट से पहले बाजार भी लंबी छलांग लगा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड ऊंचाई छू चुके हैं. बाजार में इस वक्त प्री-बजट रैली देखने को मिल रही है.
1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यूनिट बजट (Union Budget 2020) पेश करेंगी. बजट में इंडियन इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए इनकम टैक्स छूट के साथ दूसरे बूस्टर दिए जा सकते हैं. उम्मीदों से भरे बजट से पहले बाजार भी लंबी छलांग लगा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड ऊंचाई छू चुके हैं. बाजार में इस वक्त प्री-बजट रैली देखने को मिल रही है. बजट सत्र के साथ ही बजट पेश करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आइये जानते हैं बजट 2020 की टाइमलाइन क्या है?
बजट 2020 दिन, समय
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी 2020 से शुरू होगा. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लोकसभा और राज्यसभा के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्य आर्थिक सलाहाकार केवी सुब्रमणियन राज्यसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगे. इकोनॉमिक सर्वे में आगामी वित्त वर्ष के खर्च और कमाई का ब्योरा होगा.
1 फरवरी को पेश होगा बजट
लोकसभा के कैलेंडर के अनुसार, बजट 2020 मोदी सरकार के दूसरे कार्याकाल का पहला पूर्ण बजट होगा. 1 फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे पेश करेंगी. 2017 के बाद से नरेंद्र मोदी सरकार ने रेलवे बजट को आम बजट में मर्ज कर दिया था. साथ ही इसी साल से देश का बजट 1 फरवरी से पेश किया जाने लगा. इससे पहले 28 फरवरी या फरवरी की आखिरी तारीख को देश का बजट पेश होता था.
शेयर बाजार भी खुलेंगे
इस साल 1 फरवरी को शनिवार है. अमूमन शनिवार को संसद बंद रहती है. शेयर बाजारों में भी कामकाज नहीं होता. लेकिन, इस बार बजट होने के चलते संसद के साथ-साथ शेयर बाजार में भी आम दिनों की तरह ही कारोबार होगा. शेयर मार्केट के ट्रेडर्स, निवेशकों को बजट में हुए ऐलान के लिए सोमवार का इंतजार नहीं करना होगा.
बैंकिंग सर्विस होंगी प्रभावित
1 फरवरी को भले ही देश का बजट होगा. लेकिन, बैंकिंग सर्विस इस दिन प्रभावित रहेंगी. क्योंकि, बैंक यूनियन ने भत्तों में बढ़तोरी को लेकर दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. यूनियन की यह हड़तला 31 जनवरी से शुरू होगी. हालांकि, बैंक खुले रहेंगे. क्योंकि, हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को बैंकों की छुट्टी नहीं होती है.
क्या हैं बजट से उम्मीदें?
मोदी सरकार के सामने इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की है. सांख्यिकी मंत्रालय का अनुमान है कि मौजूदा वित्त वर्ष में GDP ग्रोथ 5 फीसदी रह सकती है. 2012-13 के बाद पहले बार ग्रोथ में इतना धीमापन है. साथ ही महंगाई ने भी मुश्किलें बढ़ाई हैं. दिसंबर में रिटेल महंगाई 7.35% के साथ साढ़े पांच साल की ऊंचाई पर है.
इनकम टैक्स में छूट मिलेगी?
कॉरपोरेट टैक्स को 35 फीसदी से कम करके 25 फीसदी करने के बाद उम्मीद की जा रही है कि निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स में भी राहत दे सकती हैं. मीडिल क्लास को लंबे समय से इनकम टैक्स में बड़ी छूट का इंतजार है.
शेयर मार्केट को बूस्ट मिलेगा?
खबरों की मानें तो शेयर मार्केट को भी बड़ा बूस्ट देने के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) टैक्स और डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (DDT) में सरकार बड़ी छूट दे सकती है. हालांकि, मौजूदा हालात को देखते हुए किसी भी तरह के पैकेज की उम्मीद कम है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
संसद का बजट सत्र
बजट सेशन को इस साल दो फेज में रखा गया है. पहला चरण 31 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक चलेगा. दूसरा चरण 2 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा. इस बीच करीब 19 दिन तक संसद में कोई कामकाज नहीं होगा. इस बीच मंत्रालय और विभागों की मांगों पर विचार करने और रिपोर्ट तैयार करने के लिए स्थायी समितियों को 19 दिन का वक्त मिलेगा. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, और आर्थिक मंदी पर मौजूदा विरोध के कारण बजट सत्र काफी अहम हो सकता है. पिछले संसद के सत्र में भी विपक्ष ने कई मुद्दों को लेकर हंगामा किया था. खासकर महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल को लेकर काफी हंगामा रहा था.