Vodafone Idea new Netflix recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने ग्राहकों के लिए मनोरंजन सुविधाएं बढ़ाने की पहल करते हुए गुरुवार को ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix के साथ साझेदारी की घोषणा की. वोडाफोन आइडिया ने कस्टमर्स के लिए दो नए प्री पेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिसकी सहायता से वो नेटफ्लिक्स के शोज स्ट्रीम कर सकते हैं और उन्हें फ्री इंटरनेट का भी मजा मिलने वाला है. 

टीवा, मोबाइल दोनों पर मिलेगा एंटरटेनमेंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया ने नेटफ्लिक्स के साथ जल्द ही पोस्ट-पेड पेशकश लाने का वादा किया. दूरसंचार सेवा प्रदाता ने बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत उपयोगकर्ता अपनी पसंद के किसी भी उपकरण- मोबाइल, टेलीविजन या टैबलेट पर सर्वश्रेष्ठ स्ट्रीमिंग अनुभव के साथ विश्व-स्तरीय मनोरंजन का आनंद ले पाएंगे. 

बयान के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया ने फिलहाल अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए नेटफ्लिक्स की पेशकश शुरू की है और जल्द ही वह नेटफ्लिक्स बंडल पोस्टपेड प्लान भी लेकर आएगी. 

वोडाफोन आइडिया ने लॉन्च किए दो नए प्लान

कंपनी ने दो नए प्री-पेड पैक पेश किए हैं जो नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन के साथ असीमित कॉल और डेटा बंडल की पेशकश करते हैं. इसमें उपयोगकर्ताओं को मोबाइल के साथ टीवी पर भी नेटफ्लिक्स देखने की सहूलियत होगी. 

पहला पैक 998 रुपये में 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस/दिन, असीमित फोन कॉल और नेटफ्लिक्स बेसिक (टीवी या मोबाइल) के साथ आता है जिसकी वैधता 70 दिन की है.

दूसरा पैक 1,399 रुपये में 2.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ असीमित कॉल एवं नेटफ्लिक्स बेसिक (टीवी या मोबाइल) के साथ 84 दिनों की वैधता देता है. 

वहीं, मुंबई और गुजरात के ग्राहक 1,099 रुपये में 70 दिन की वैधता वाली पेशकश को चुन सकते हैं.