Zoom Telecommunication license: वेब कॉन्फ्रेंस कंपनी जूम वीडियो कम्युनिकेशन को पैन इंडिया टेलिकॉम लाइसेंस मिल गया है. इसी के साथ जियो, एयरटेल और Vi के बाद जूम के चौथा टेलिकॉम बनने का रास्ता साफ हो गया है. जूम की पेरेंट कंपनी ZVC ने बताया कि लाइसेंस मिलने के बाद जूम अपने ग्राहकों और एंटरप्राइज कस्टमर को टेलिफोन सेवाएं जल्द प्रदान करेगा. आपको बता दें कि अमेरिका स्थित जूम कंपनी अभी तक अपने ग्राहकों को वेबसाइट और ऐप के जरिए वॉइस और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सेवाएं देती है.  

जूम को मिला NLD और ILD लाइसेंस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'जूम वीडियो कम्युनिकेशंस की इकाई जेडवीसी इंडिया को दूरसंचार विभाग से एकीकृत लाइसेंस मिला है. कंपनी को यह लाइसेंस पूरे देश में एनएलडी (नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस) और आईएलडी (अंतरराष्ट्रीय लॉन्ग डिस्टेंस) पहुंच के साथ मिले हैं.' इस लाइसेंस के साथ कंपनी भारत में काम कर रही बहुराष्ट्रीय कंपनियों तथा अन्य इकाइयों को अपनी क्लाउड आधारित निजी शाखा एक्सचेंज (पीबीएक्स) सेवा- जूम फोन की पेशकश कर सकेगी. 

जूम के जनरल मैनेजर ने कही ये बात

जेवीसी के जनरल मैनेजर और प्रमुख (भारत तथा सार्क क्षेत्र) समीर राजे ने कहा, ‘‘जूम फोन के साथ भारत की कंपनियां और बहुराष्ट्रीय इकाइयां अपने हिसाब से कार्य परिवेश तैयार करने के साथ कर्मचारियों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा दे सकती हैं. इसके अलावा ग्राहक अनुभव को बेहतर बना सकती हैं.’ पीबीएक्स उद्यमों के लिए एक स्थानीय टेलीफोन एक्सचेंज के रूप में काम करता है. ये कॉन्फ्रेंस कॉल सेवाओं के प्रबंधन में  मदद करता है. ये हमारे लिए मील का पत्थर है और बताता है कि हमारा फोकस लगातार भारत पर है. इसके साथ ही ये हमारा कमिटमेंट दिखाता है कि हम भारत में नवाचार के नए प्रयोग कर रहे हैं.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कंपनी के द्वारा जारी बयान के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023 में जूम फोन ने वैश्विक स्तर पर 100 फीसदी की ग्रोथ हासिल की थी. साल 2023 के चौथे क्वार्टर में 5.5 मिलियन सीट्स को पार कर दिया था. जूम 47 देशों और क्षेत्रों में कई इंटरनेशनल टेलिकम्युनिकेशन प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर फोन नंबर और कॉलिंग प्लान और क्वाउड पीबीएक्स सेवा देता है.