Jio Anniversary Offer: सात साल पूरे होने पर जियो ने कराई यूजर्स की मौज, 299 के छोटे रिचार्ज पर मिल रहे हैं बड़े फायदे
Reliance Jio 7th Anniversary Offer: रिलायंस जियो के 7वीं एनिवर्सरी के जश्न में कस्टमर्स को कई तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं. इसमें फ्री डेटा के साथ वाउचर्स भी मिल रहे हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Reliance Jio 7th Anniversary Offer: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपनी सातवीं सालगिरह का जश्न मना रहा है. इस दौरान उसने अपने ग्राहकों को भी इस पार्टी में शामिल कर लिया है. जिसके तहत अब उन्हें जियो के अलग-अलग रिचार्ज प्लांस पर कई सारे धांसू ऑफर्स मिल रहे हैं. जियो के इस 7th Anniversary Offer में लोगों को रिचार्ज प्लांस पर एक्स्ट्रा डेटा के साथ-साथ वाउचर भी मिल रहे हैं. आइए देखते हैं कि आपको इन ऑफर्स में क्या-क्या मिलेगा और कब तक उठा सकते हैं इसका फायदा.
इन प्लांस पर मिल रहा है फायदा
रिलायंस जियो के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कस्टमर्स को तीन खास प्लांस पर एनिवर्सरी ऑफर मिल रहे हैं, जिसमें 299 रुपये, 749 रुपये और 2999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान शामिल हैं. ये सभी ऑफर्स लिमिटेड समय के लिए है. कस्टमर्स को 5 सितंबर से 30 सितंबर तक इन रिचार्ज प्लांस पर इन ऑफर्स का फायदा मिलेगा.
₹299 का प्लान
रिलायंस जियो के 299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है, जिसमें उन्हें 2GB हर दिन डेटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS हर दिन के मिलते हैं. जियो अपने एनिवर्सरी ऑफर के तहत कस्टमर्स को 7GB एक्स्ट्रा 4G डेटा दे रहा है.
₹ 749 का प्लान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिलायंस जियो के 749 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है, जिसमें उन्हें 2GB हर दिन डेटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS हर दिन के मिलते हैं. जियो अपने एनिवर्सरी ऑफर के तहत कस्टमर्स को 14GB एक्स्ट्रा 4G डेटा वाउचर दे रहा है.
₹2999 का प्लान
रिलायंस जियो के 299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है, जिसमें उन्हें 2.5GB हर दिन डेटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS हर दिन के मिलते हैं. जियो अपने एनिवर्सरी ऑफर के तहत कस्टमर्स को 21GB एक्स्ट्रा 4G डेटा दे रहा है.
मिलेंगे ये एक्स्ट्रा फायदे
जियो के 2999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पर कस्टमर्स को कई सारे काम के वाउचर भी मिलते हैं. इसमें स्विगी पर 100 रुपये की छूट, Yatra से फ्लाइट बुक करने पर 1500, होटल बुक करने पर 4000 रुपये तक की छूट मिल रही है. Ajio पर 200 रुपये तक और रिलायंस डिजिटल पर 10 फीसदी तक की छूट शामिल है. इसके अलावा McDonalds पर भी छूट शामिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:11 PM IST