टेलीकॉम कंपनियों के लिए अच्छी खबर, FY24 में 12% तक पहुंच सकती है पोस्टपेड ग्राहकों को संख्या
क्रिसिल ने कहा कि कुल वायरलेस मोबाइल ग्राहकों में पोस्टपेड ग्राहकों की हिस्सेदारी इस वित्तीय वर्ष में लगभग 12 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है टेलीकॉम कंपनियों द्वारा पोस्टपेड टैरिफ के हालिया रिवैल्यूएशन से मदद मिलेगी.
टेलीकॉम कंपनियों द्वारा पोस्टपेड टैरिफ के हालिया रिवैल्यूएशन से मदद मिलेगी. (Image- Pixabay)
टेलीकॉम कंपनियों द्वारा पोस्टपेड टैरिफ के हालिया रिवैल्यूएशन से मदद मिलेगी. (Image- Pixabay)
मोबाइल फोन इंडस्ट्री को वित्त वर्ष 2024 में पोस्टपेड (Postpaid) ग्राहकों की संख्या लगभग 12% तक पहुंचने की उम्मीद है, जो टैरिफ के रिवैल्यूएशन,अनलिमिटेड 5जी डेटा (5G Data), ओवर-द-टॉप (OTT) कंटेंट की व्यापक रेंज और पोस्टपेड (Postpaid) और प्रीपेड (Prepaid) एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर्स (ARPU) के बीच अंतर कम हो रहा है. क्रिसिल रेटिंग की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. क्रिसिल ने कहा कि कुल वायरलेस मोबाइल ग्राहकों में पोस्टपेड ग्राहकों की हिस्सेदारी इस वित्तीय वर्ष में लगभग 12 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है टेलीकॉम कंपनियों द्वारा पोस्टपेड टैरिफ के हालिया रिवैल्यूएशन से मदद मिलेगी.
रिपोर्ट में कहा गया कि अनलिमिटेड 5G डेटा और पोस्टपेड और प्रीपेड मासिक ARPU के बीच अंतर को कम करने के साथ-साथ नए टैरिफ के तहत चुनिंदा योजनाओं द्वारा पेश की जाने वाली ओवर-द-टॉप (OTT) कंटेंट की एक विस्तृत सीरीज तक पहुंच प्रमुख समर्थक होंगे. रिपोर्ट के अनुसार, FY2023 में सेक्टर का पोस्टपेड एआरपीयू घटकर लगभग 245 रुपये रहने का अनुमान है, जो FY21 में लगभग 275 रुपये था.
ये भी पढ़ें- 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद मिला धुंआधार कमाई का आइडिया, एक साल में कमाए ₹8 लाख, आप भी लें सीख
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इस बीच, प्रीपेड एआरपीयू लगभग 130 रुपये से बढ़कर लगभग 170 रुपये हो गया, जिससे वित्त वर्ष 2021-2023 के दौरान पोस्टपेड और प्रीपेड एआरपीयू के बीच का अंतर लगभग 50% कम हो गया.
वित्त वर्ष 2017-2021 में सपाट रहने के बाद, पिछले दो वित्तीय वर्षों में पोस्टपेड ग्राहकों की हिस्सेदारी में लगभग 300 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई है, जो लगभग 8% है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अतिरिक्त ओटीटी एक्सेस बेनिफिट्स के साथ प्रतिस्पर्धी फैमिली पोस्टपेड प्लान्स के हालिया लॉन्च से अंतर और कम होगा.
ये भी पढ़ें- युवा किसान सोनू ने खेती में पेश की मिसाल, सब्जी, केला के साथ नींबू उगाकर कर रहे मोटी कमाई
पोस्टपेड-प्रीपेड ARPU का अंतर होगा कम
क्रिसिल रेटिंग्स के डायरेक्टर नवीन वैद्यनाथन ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि पोस्टपेड और प्रीपेड एआरपीयू के बीच का अंतर इस वित्तीय वर्ष में 1.1-1.2 गुना कम हो जाएगा, जबकि अभी यह 1.4-1.5 गुना है. यह, नए पोस्टपेड प्लान के तहत दिए जा रहे अच्छे लाभों के साथ, पोस्टपेड सब्सक्रिप्शन की हिस्सेदारी को वर्तमान में 8% से बढ़ाकर 12% कर देगा. हालांकि, भारत अमेरिका जैसे विकसित देशों से पिछड़ता रहेगा, जहां कुल मोबाइल ग्राहकों में पोस्टपेड की हिस्सेदारी 75% से ज्यादा है.
क्रिसिल के टीम लीडर रौनक अग्रवाल के अनुसार, टेलीकॉम आक्रामक रूप से पोस्टपेड ग्राहकों को टारगेट कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें 5G सेवाओं के शुरुआती अपनाने वालों के रूप में देखा जाता है. पोस्टपेड सब्सक्रिप्शन में ग्रोथ के लाभ. हालांकि, निकट अवधि में पोस्टपेड एआरपीयू में मॉडरेशन द्वारा आंशिक रूप से ऑफसेट हो सकते हैं क्योंकि पहले की तुलना में अब प्रतिस्पर्धी पेशकश हैं.
ये भी पढ़ें- खेती में लगातार दो साल हुआ भारी घाटा तो शुरू किया मछली पालन, अब हर साल ₹8.40 लाख से ज्यादा कमा रहा किसान
अग्रवाल ने कहा कि पोस्टपेड एआरपीयू FY2024 में लगभग 6-8% घटकर लगभग 225-230 रुपये रहने की उम्मीद है. हालांकि, लाभ मध्यम से लंबी अवधि में अर्जित होगा क्योंकि पोस्टपेड ग्राहक प्रकृति में स्थिर हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:21 PM IST