मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर, आज से बंद हो रही ये जरूरी सर्विस, जानें क्यों लिया गया फैसला?
Call Forwarding: 15 अप्रैल 2024 के बाद देश में कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस बंद हो जाएगी. मोबाइल फोन के जरिये होने वाली धोखाधड़ी और ऑनलाइन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है.
Call Forwarding: देश में तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड ( Online Fraud) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दूरसंचार विभाग (DOT) ने दूरसंचार कंपनियों के आधिकारिक फैसले के अनुसार आज से यानी 15 अप्रैल से यूएसएसडी ((USSD)-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग (Call Forwarding) की सर्विस बंद कर दी जाएगी. आधिकारिक आदेश में यह भी कहा गया कि वैकल्पिक तरीके के जरिये इन सेवाओं को फिर से चालू किया जा सकता है.
दूरसंचार विभाग ने दिया निर्देश
दूरसंचार विभाग (DOT) की तरफ से मोबाइल फोन के जरिये होने वाली धोखाधड़ी और ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए ये आदेश जारी किया गया है. विभाग की तरफ से कहा गया कि वे यूएसएसडी (USSD) बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग को 15 अप्रैल से बंद कर दें. इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें.
USSD कोड क्या है?
USSD का फुल फॉर्म Unstructured Supplementary Service Data है. यूएसएसडी का उपयोग WAP ब्राउज़िंग, प्रीपेड कॉलबैक सेवा, मोबाइल-मनी सेवाओं के लिए किया जाता है. इस एक शॉर्ट कोड होता है इसकी मदद से यूजर्स बैलेंस या फोन का IMEI नंबर जानने के लिए डायल करते हैं. USSD की मदद से फोन में आप कई सर्विस को एक्टिव और इनएक्टिव कर सकते हैं.
कैसे काम करता है कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस?
आपको बता दें कि कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस के जरिए आप अपने फोन पर आने वाले किसी भी नंबर को फॉरवर्ड कर सकते हैं. अगर आप अपने फोन पर आने वाले नंबर को फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो आपको अपने फोन से *401# डायल करना होता था. लेकिन आज से यानी 15 अप्रैल से ये सर्विस बंद कर दी गई है. इस सर्विस का काफी ज्यादा दुरुपयोग किया जाने लगा. जिसकी मदद से स्कैमर्स ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे हैं.