5G Services: देश में अक्टूबर के महीने से 5जी सर्विस को लॉन्च कर दिया गया है. लेकिन अभी भी कुछ मोबाइल फोन में 5जी सर्विस को रोलआउट नहीं किया गया है. हाल ही में कई ऐसी खबरें आई थी कि एप्पल और सैमसंग के कुछ स्मार्टफोन में 5जी सर्विस नहीं चल रही है. इन्हीं शिकायतों को सुनने और इनका समाधान निकालने के लिए टेलीकॉम विभाग (DoT) ने आज मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों के साथ बैठक बुलाई थी, जो कि अब खत्म हो चुकी है. 

नवंबर तक सभी यूजर्स को मिलेगा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बैठक में मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों ने ये आश्वासन दिया है कि नवंबर तक हर 5G enabled हैंडसेट पर सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिया जाएगा. इस में 5जी सर्विस को लेकर आ रही शिकायतों पर विचार और चर्चा को शामिल किया गया. इस बैठक में टेलीकॉम विभाग और इसी के साथ Meity सचिव शामिल रहे. 

30 से ज्यादा कंपनियां शामिल

5जी सर्विस के रोलआउट को लेकर टेलीकॉम विभाग की ओर से जो बैठक बुलाई गई, उसमें 30 से ज्यादा कंपनियों को न्योता भेजा गया. इसमें फोन निर्माता कंपनी, चिप बनाने वाली कंपनियां, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सेवा प्रदाता और कई इंडस्ट्री एसोसिएशन को भी शामिल किया गया है. 

सॉफ्टवेयर अपडेट करने को लेकर बुलाई गई बैठक

बता दें कि इस बैठक में 5जी सेवा के लिए इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर को अपडेच करने के लिए कहा गया. बता दें कि मौजूदा समय में एप्पल के किसी भी आईफोन में 5जी सर्विस को नहीं शुरू किया गया है और सैमसंग के कई स्मार्टफोन में भी 5जी सेवा शुरू नहीं हुई है. सैमसंग के सिर्फ 9 स्मार्टफोन में ही 5जी सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया है. 

इन स्मार्टफोन कंपनियों ने जारी किया अपडेट

सैमसंग और एप्पल के अलावा वनप्लस के भी कंज्यूमर्स को 5जी सर्विस के सॉफ्टवेयर के अपडेट होने का इंतजार है. हालांकि Xiaomi, Vivo, Realme, Oppo ने एयरटेल के लिए 5जी सर्विस को अपडेट जारी कर दिया है.