5G Service: टेलीकॉम ऑपरेटरों के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने कहा है कि 5जी सेवा शुरू करने वाली दूरसंचार कंपनियां सर्विस क्वालिटी पर ध्यान दे रही हैं. सीओएआई ने हालांकि कहा कि देशभर में 5जी नेटवर्क उपलब्ध होने के बाद ही शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में इस पांचवीं पीढ़ी की सेवा का निर्बाध लाभ लिया जा सकेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर ने कहा, भारत में 5G सर्विस शुरू होने की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज है. कोचर ने कहा, जब 5G सर्विस चरणवार तरीके से शुरू की जा रही है. पहली यह शहरी क्षेत्रों में शुरू हो रही है उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगी. 5G Service का पूरा लाभ आने में कुछ समय लगेगा.

ये भी पढ़ें- पान मसाला पर टैक्स चोरी करने वालों की खैर नहीं, सरकार ने लागू किया नया फॉर्मूला, जानिए सबकुछ

मिल रहा अल्ट्रा हाई-स्पीड नेटवर्क

जिन क्षेत्रों में 5G सेवाएं शुरू हो चुकी हैं, वहां वैज्ञानिक मानकों पर अल्ट्रा हाई-स्पीड नेटवर्क मिल रहा है. कोचर ने कहा, जहां भी 5G सेवाएं शुरू की जा रही हैं, वहां टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर क्वालिटी को लेकर बहुत सतर्क हैं क्योंकि यह उनके हित में है. प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा है कि अगर वे ऐसा नहीं करेंगे, तो कारोबार से बाहर हो सकते हैं. इसलिए वे सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी देंगे और वह यही कर रहे हैं.

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां- भारती एयरटेल और रिलायंस जियो भारत के कई शहरों में 5G सर्विस (5G Service) शुरू कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, लेकिन शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में एक निर्बाध कनेक्टिविटी अनुभव में कुछ समय लग सकता है. जब तक कि पूरा देश 5G से कवर न हो जाए.

ये भी पढ़ें- किसानों को बंपर कमाई का मौका! मूंग बीज पर 75% सब्सिडी दे रही है ये राज्य सरकार, जानें कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

5G नेटवर्क अक्टूबर में लॉन्च किया गया था और यह कई स्थानों पर काम कर रहा है. इन नए जमाने की पेशकशों के लिए सर्विस क्वालिटी मानदंडों पर काम किया जा रहा है, कॉल ड्रॉप्स को कम करना और सामान्य रूप से टेलीकॉम सर्विसेज के लिए उपभोक्ता अनुभव में सुधार करना सरकार और नियामक के अधीन है.

कॉल ड्रॉप के बढ़ते मामलें पर टेलीकॉम ऑपरेटर्स से हुई चर्चा

टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने दिसंबर में कॉल ड्रॉप के बढ़ते मामलों और मौजूदा सर्विस में सर्विस क्वालिटी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए ऑपरेटरों से मुलाकात की, क्योंकि इसमें उन नीतिगत उपायों पर विचार-विमर्श किया गया था, जिन पर कॉल क्वालिटी में सुधार के लिए विचार किया जा सकता है.

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई (TRAI) ने सर्विस क्वालिटी में सुधार के उपायों और एक्शन प्लान, मानदंडों की समीक्षा, साथ ही 5G सर्विस के लिए बेंचमार्क पर चर्चा करने के लिए फरवरी में टेलीकॉम कंपनियों के साथ एक बैठक भी बुलाई थी.

ये भी पढ़ें- फिरोजपुर के किसानों ने पेश की मिसाल, गेहूं-धान को छोड़ अब इस चीज की खेती से कर रहे लाखों की कमाई

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर नौकरी छोड़ बना किसान, 2 हजार लगाकर कमा लिया ₹2 लाख, जानिए कैसे किया कमाल