Jio Tv द्वारा अपने OTT प्लेटफॉर्म पर कई स्पोर्ट्स इवेंट्स  का लाइव टेलिकास्ट दिखाए जाने के केबल टीवी उद्योग को काफी नुकसान हो रहा है.  ऑल लोकल केबल ऑपरेटर एसोसिएशन दिल्ली (ALCOA INDIA) ने दूरसंचार नियामक टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) से इसकी शिकायत की है. एसोसिएशन का कहना है कि  Jio TV गैरकानूनी तरीके से लाइव कंटेंट दिखा रहा है. खासकर  भारत बनाम श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज का लाइव टेलिकास्ट दिखाए जाने से केबल टीवी उद्योग को व्यापार और रोजगार के मामले में भारी नुकसान हो रहा है.

197 मिलियन से बढ़कर 210 मिलियन हुई घरों में टीवी की संख्या 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ALCOA INDIA ने ट्राई को अपनी शिकायत में लिखा कि ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के आंकड़ों के मुताबिक, 2018 में जहां भारत में 197 मिलियन घरों में टेलीविजन थे, वहीं 2020 में यह संख्या बढ़कर 210 मिलियन हो गई है. लेकिन, केबल टेलीविजन ऑपरेटरों की सेवाओं का लाभ उठाने वाले घरों की संख्या 2018 में 120 मिलियन से घटकर 2020 में 90 मिलियन हो गई है और अब यह संख्या और भी कम हो गई है.

Jio TV OTT पर मुफ्त में दिखा रहा है लाइव टेलिकास्ट, नहीं है अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग की अनुमति

ALCOA INDIA ने ट्राई को लिखा टेन स्पोर्ट्स का लाइव कंटेट यानी भारत बनाम श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण दिखाए जाने के लिए केबल टीवी उद्योग 19 रुपए + जीएसीटी की दर से भुगतान कर रहा है. वहीं, Jio TV OTT इसका लाइव प्रसारण मुफ्त में दिखा रहा है. इसके अलावा केबल टीवी उद्योग को लाइव कंटेंट दिखाने के लिए सरकार से अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग की अनुमति लेनी पड़ती है, जबकि Jio TV बिना किसी अनुमति के ऐसा कर रहा है.

केबल ऑपरेटर ने कहा केबल टीवी बिजनेस पूरी तरह से हो जाएगा बर्बाद

केबल ऑपरेटर के एसोसिएशन ALCOA INDIA ने TRAI से मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई करे.साथ ही ब्रॉडकास्टर्स को OTT प्लेटफॉर्म पर लाइव कंटेंट दिखाने पर रोक लगाए. एसोसिएशन ने अपनी शिकायत में कहा है कि यदि Jio TV को लाइव कंटेंट दिखाने की अनुमति दी जाती रही, तो इससे भारतीय केबल टीवी बिजनेस पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा. जियो टीवी के अलावा एसोसिएशन ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की भी शिकायत की है.    

ओटीटी पर पहले ही दिखाया जा रहा है लीनियर कंटेंट, पहले भी की है शिकायत

एसोसिएशन ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अपने लीनियर कंटेंट,जो स्टार प्लस, स्टार स्पोर्ट्स आदि चैनल पर चल रहे हैं, उसे अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी उपलब्ध करा रहा है. कुछ मामलों में सारा लीनियर कंटेंट टीवी से पहले उनके ओटीटी ऐप्स पर उपलब्ध है, जो कि गैरकानूनी है.  ALCOA INDIA ने 13 अप्रैल 2023 को TRAI, MIB और CCI से TATA IPL को Jio Cinema पर गैरकानूनी तरीके से दिखाए जाने के संबंध में शिकायत की थी, लेकिन अभी तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है.