Vodafone-Idea के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, चेयरमैन ने 5G को लेकर किया ये बड़ा ऐलान
Vodafone Idea 5G Services: देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी VI (Vodafone Idea) ने शनिवार को कहा कि उसकी 5G सेवाओं की जल्द पेशकश करने की योजना है. लेकिन कंपनी ने इसके लिए कोई निश्चित समयसीमा नहीं बताई.
Vodafone Idea 5G Services: देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी VI (Vodafone Idea) ने शनिवार को कहा कि उसकी 5G सेवाओं की जल्द पेशकश करने की योजना है. लेकिन कंपनी ने इसके लिए कोई निश्चित समयसीमा नहीं बताई. आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं की लॉन्चिंग के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम 5G सेवाएं जल्द शुरू करेंगे. हम इसकी शुरुआत के सफर पर जल्द बढ़ेंगे और ग्रामीण भारत में अपनी मजबूत मौजूदगी, उद्यम ग्राहकों, प्रौद्योगिकी साझेदारों तथा वोडाफोन समूह के वैश्विक अनुभव का लाभ उठाते हुए 5G सेवाएं शुरू करेंगे.’’
Vodafone-Idea के साथ जुड़े हैं 24 करोड़ लोग, 50 फीसदी ग्राहक ग्रामीण क्षेत्रों में
वोडाफोन आइडिया ने रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी अन्य दूसरंचार कंपनियों की तरह 5G सेवा शुरू करने की कोई निश्चित समयसीमा नहीं बताई. कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, ‘‘हमारे नेटवर्क से 24 करोड़ लोग जुड़े हैं, जिनमें से 50 फीसदी ग्रामीण भारत में हैं. हमने अपने नेटवर्क को लगातार बेहतर बनाया है जिससे कि 5G की सुगमता से शुरुआत हो सके. हम 5G सेवा शुरू करने की यात्रा पर जल्द बढ़ेंगे.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह लॉन्च किया था 5G नेटवर्क
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर में जो अहम नीतिगत हस्तक्षेप किए हैं उनकी वजह से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. बिड़ला ने उम्मीद जताई कि दूरसंचार क्षेत्र को नीतिगत समर्थन मिलता रहेगा. उन्होंने 5G को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग बताते हुए कहा कि यह वैश्विक मंच पर भारत के कौशल को दिखाता है और डिजिटल इंडिया के आधार के रूप में दूरसंचार उद्योग की भूमिका को नए सिरे से स्थापित करता है. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सुबह दिल्ली के प्रगति मैदान में 5G नेटवर्क को लॉन्च किया.
भाषा इनपुट्स के साथ