5G in India: 15 अगस्त,2023 को 5G लॉन्च करेगा BSNL, अगले 6 महीने में 200 शहरों तक पहुंचेगी सर्विस; 10 बातें
यह सवाल भी उठ रहा है कि पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी BSNL अपनी 5G सेवा कब लॉन्च करेगी. इसका जवाब भी सरकार ने दिया है. आइए जानते हैं आज की 10 खास बातें.
India 5G Serivces: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 1 अक्टूबर, 2022 को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में देश में नेक्स्ट जेनरेशन हाई-स्पीड नेटवर्क 5G लॉन्च कर दिया. इसी के साथ देश की टेलीकॉम कंपनीज़ कुछ शहरों के साथ आज से ही यह सर्विस रोलआउट कर रही हैं. भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील मित्तल ने बताया कि आज से एयरटेल देश के आठ शहरों में 5जी सर्विस देगी. दूसरी कंपनियां भी देश के कुल 13 शहरों में अपनी नई सर्विस ला रही हैं. ऐसे में यह सवाल भी उठ रहा है कि पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी BSNL अपनी 5G सेवा कब लॉन्च करेगी. इसका जवाब भी सरकार ने दिया है.
आइए जानते हैं आज की 10 खास बातें:
1. टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने बताया कि BSNL अगले साल 15 अगस्त को अपनी 5G सेवा लॉन्च करेगी. उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में 200 शहरों में 5G सेवा दी जाएगी. वहीं, लक्ष्य है कि अगले 2 सालों में लगभग पूरे देश में 5G सेवा मिलने लगे.
2. 5G नेटवर्क आने से यूजरों का कितना खर्च बढ़ेगा, इसपर सवाल पूछने पर उन्होंने बताया कि 5G सेवा अफोर्डेबल ही रहेगी.
3. भारती एयरटेल 8 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू कर रहा है. एयरटेल शनिवार से देश के आठ शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने जा रही है और कंपनी की मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सर्विस अवेलेबल कराने की योजना है.
4. भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि आज एयरटेल की 5जी सेवा दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और सिलीगुड़ी समेत आठ शहरों में शुरू हो जाएगी. और मार्च 2023 तक देश के ज्यादातर हिस्सों तथा मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं अवेलेबल करा दी जाएंगी.
5. एयरटेल के सीटीओ रणदीप सिंह सेखों ने कहा कि एयरटेल 5जी सेवा मौजूदा 4जी की दरों पर ही मिलेगी और कुछ समय बाद नए टैरिफ की घोषणा की जाएगी.
6. पीएम मोदी ने 5जी लॉन्च करते हुए कहा कि "2G, 3G, 4G के समय भारत टेक्नॉलजी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहा लेकिन 5G के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया है. 5G के साथ भारत पहली बार टेलीकॉम टेक्नॉलजी में ग्लोबल स्टैंडर्ड तय कर रहा है."
7. उन्होंने कहा कि "लेकिन Digital India सिर्फ एक नाम नहीं है, ये देश के विकास का बहुत बड़ा विजन है. हमने 4 पिलर्स पर, चार दिशाओं में एक साथ फोकस किया. पहला, डिवाइस की कीमत. दूसरा, डिजिटल कनेक्टिविटी, तीसरा, डेटा की कीमत. चौथा, और सबसे जरूरी, ‘डिजिटल फर्स्ट’ की सोच."
8. पीएम ने इस मौके पर दिल्ली में बैठकर 5जी टेक के जरिए यूरोप में एक कार का टेस्ट ड्राइव भी किया. साथ ही उन्होंने जियो के पवेलियन में जियो ग्लास भी एक्सपीरियंस किया. पहली बार जियो ग्लास (Jio Glass) को अनवेल किया गया है, जो कि कंपनी का पहला स्मार्ट ग्लास भी है. इस ग्लास के जरिए यूजर्स वर्चुअल स्पेस को इस्तेमाल कर 3D avatars, होलोग्राफिक कंटेंट और साधारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसे अनुभव कर सकेंगे.
9. 5G सर्विसेज आ जाने से देश के कई सेक्टरों में तेजी की उम्मीद की जा रही है. इससे एनर्जी, स्पेक्ट्रम और नेटवर्क इफीशियंसी के क्षेत्र में बढ़ोतरी देखी जाएगी. 5जी टेक्नोलॉजी के माध्यम से इंटरनेट के जरिए कई अरबों डिवाइसेस कनेक्ट कर सकते हैं. मोबिलिटी की मदद से हाई क्वालिटी वाली वीडियो सर्विसेस हाई स्पीड पर मिल सकेंगी.
10. प्रधानमंत्री ने इस दौरान एक बटन दबाकर 5जी सेवा की शुरुआत की. इस मौके पर 5जी सेवाएं देने वाले तीनों टेलीकॉम कंपनियों- जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने भारत में इस टेक्नोलॉजी की संभावनाओं को लेकर अलग-अलग डेमो भी दिया.