5G Services in Inida: अगर आपका घर एयरपोर्ट के पास है तो शायद आपको 5G सेवाओं का मजा नहीं मिल पाए. क्योंकि 5G सर्विसेज से एयरपोर्ट के काम पर असर पड़ता है. इसको लेकर DGCA ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि टेलीकॉम ऑपरेटर एयरपोर्ट के आसपास 5G सर्विसेज को बंद करे. 

DGCA ने क्यों दिया निर्देश?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल 5G सर्विसेज से एयरक्राफ्ट अल्टीमीटर के फंक्शन में दिक्कत होती है. DGCA के निर्देश के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने कुछ हवाई अड्डों पर 5G सर्विसेज को रोक दिया है.

क्या है मामला?

निर्देश में कहा गया है कि टेलीकॉम कंपनियां रनवे के दोनों सिरों से 2100 मीटर और रनवे के सेंट्रल लाइन से 910 मीटर की दूरी पर 3.3 GHz-3.67 GHz फ्रीक्वेंसी रेंज के लिए कोई बेस एक्सटेंशन नहीं होना चाहिए. इसके बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel 5G Services) ने देश के 5 एयरपोर्ट पर 5G सेवाओं को रोक दिया है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बता दें कि 5G सर्विसेज फ्रांस समेत अन्य देशों में एयरक्राफ्ट अल्टीमीटर के फंक्शन में दिक्कत से निपटने के लिए एयरपोर्ट के आसपास बफर जोन बना दिया है. बफर जोन में 5G सिग्नल का बैन है.