5G Service: इस पहाड़ी शहर में एयरटेल ने लॉन्च की 5जी सर्विस, अब लोगों को मिलेगी बेहतर स्पीड
5G Service Airtel: भारती एयरटेल ने अब इस पहाड़ी शहर में भी 5जी सर्विस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने हालांकि अभी शुरुआती फेज में इसकी शुरुआत की है लेकिन धीरे-धीरे पूरे शहर में ये सर्विस शुरू हो जाएगी.
5G Service Airtel: देश में अक्टूबर महीने से 5जी सर्विस (5G Service Launched in India) को लॉन्च कर दिया गया था. इसके बाद से टेलीकॉम कंपनियां लगातार अलग-अलग शहरों में 5जी सर्विस को शुरू कर रही हैं. हाल ही में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla 5G Service) में भी 5जी सर्विस को लॉन्च कर दिया है. देश की लीडिंग टेली-कॉम्यूनिकेशन कंपनी एयरटेल ने ऐलान किया कि शिमला में भी अब 5जी सर्विस को शुरू कर दिया गया है. हालांकि पूरे शहर में अभी 5जी सर्विस शुरू नहीं की गई हैं, शिमला के कुछ ही इलाकों में लोगों को 5जी सर्विस का आनंद मिलेगा.
चरणबद्ध तरीके से लोगों को मिलेगा फायदा
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि शिमला में लोगों को चरणबद्ध तरीके से 5जी का फायदा मिलेगा. इसके लिए कंपनी पहले नेटवर्क का निर्माण करेगी और चरणबद्ध तरीके से इसे रोलआउट किया जाएगा. अगर शिमला में रहने वाले लोगों के पास 5जी सर्विस एनेबल्ड डिवाइस होगा तो उन्हें 5जी नेटवर्क (5G Network) का बेनेफिट मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ग्राहकों को देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज?
अगर आपके मन में भी ये सवाल पैदा हो रहा है कि 5जी नेटवर्क आने के बाद क्या डाटा प्लान महंगे हो जाएंगे तो यहां आपको सही जवाब मिलेगा. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शिमला में 5जी सर्विस और नेटवर्क के लिए लोगों को एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
अभी इन इलाकों पर मिलेगी 5G Service
मौजूदा समय में 5जी सर्विस माल रोड, संजोली, धल्ली, भट्टाकुफर, रिगड़े और संजोली हैलीपेड एरिया समेत कुछ और इलाकों में मिलेगी. एयरटेल के अपर नॉर्थ चीफ एग्जीक्यूटिव पुष्पिंदर सिंह गुजराल का कहना है कि 4जी सर्विस के मुकाबले एयरटेल के ग्राहकों को अब 20-30 गुना ज्यादा अच्छी और बेहतर स्पीड मिलेगी.
एयरटेल ने अक्टूबर महीने से ही देश में 5जी सर्विस को रोलआउट करना शुरू कर दिया था. बता दें कि एयरटेल की सर्विस एंड्रॉयड और आईओएस (Android and iOS) दोनों के लिए शुरू हो चुकी है.