यहां हर गरीब परिवार को हर महीने मिलेंगे 2000 रुपये, सरकार ने की घोषणा
तमिलनाडु में आर्थिक सहयोग विशेषकर किसानों, मछुआरों, आतिशबाजी निर्माण इकाइयों, बुनकरों, पेड़ पर चढ़ने वालों और अन्य को काफी राहत पहुंचाएगा.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने गाजा चक्रवात, सूखे और कम बारिश से प्रभावित हुए गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले (बीपीएल) 60 लाख परिवारों के लिए दो-दो हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है.
विधानसभा में इसकी घोषणा करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि विभिन्न जिलों में गरीब लोग गाजा चक्रवात, कम बारिश और सूखे से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इसे संज्ञान में लेते हुए सरकार ने विशेष सहयोग के तौर पर गरीब परिवारों को दो-दो हजार रुपये देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए 1,200 करोड़ रुपये व्यय होगा.
पलानीस्वामी ने कहा कि गांवों में 35 लाख परिवारों और शहरों के 25 लाख परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. उनके अनुसार, आर्थिक सहयोग विशेषकर किसानों, मछुआरों, आतिशबाजी निर्माण इकाइयों, बुनकरों, पेड़ पर चढ़ने वालों और अन्य को काफी राहत पहुंचाएगा.
पीएमके के संस्थापक एस. रामदास ने पलानीस्वामी की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार को गरीबी उन्मूलन के लिए गरीबों को प्रतिमाह 2,000 रुपये देने की घोषणा करनी चाहिए.
ज्ञात हो कि सरकार ने पोंगल पर्व मनाने के लिए बीपीएल और सामान्य राशन कार्ड धारकों को 1,000 रुपये का नकद उपहार और गिफ्ट हैम्पर दिए हैं.