Semiconductor Plant: सुची सेमीकॉन (Suchi Semicon) ने गुजरात में पहला सेमीकंडक्टर प्लांट शुरू किया. कंपनी ने टेस्टिंग और असेंबलिंग के ट्रायल की शुरुआत की है. कंपनी की योजना 3 साल में 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की है. सुची ग्रुप के चेयरमैन और सुची सेमीकॉन के फाउंडर अशोक मेहता ने कहा कि कंपनी ने EPECS (इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों और सेमीकंडक्टर के विनिर्माण को बढ़ावा देने की योजना) और भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत केंद्र के प्रोत्साहन के लिए आवेदन किया है, लेकिन वह प्रोत्साहन के लिए उत्पादन को रोकना नहीं चाहती है.

3 साल में ₹840 करोड़ करेगी निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेहता ने कहा, हमारे पास एक पूरी तरह तैयार कारोबारी योजना है. हमारी कारोबारी योजना मुख्य रूप से प्रोत्साहन के लिए नहीं है. हमने कारोबार करने के लिए एक प्लांट स्थापित किया है. केंद्र की मंजूरी तब मिलेगी जब हम उनकी जरूरतों को पूरा करेंगे. हमने तीन साल में 10 करोड़ डॉलर (लगभग 840 करोड़ रुपये) के निवेश की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक हफ्ते में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर

गुजरात सरकार से प्लांट के लिए 20% का इनसेंटिव

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्लांट के लिए 20% प्रोत्साहन को मंजूरी दी है. मेहता ने कहा, कोविड के समय जब सेमीकंडक्टर की कमी थी, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संकट को अवसर में बदलने को कहा था. हमने उस समय सेमीकंडक्टर कारोबार में उतरने का मन बनाया था. हमने उद्योग विशेषज्ञों के साथ काफी शोध के बाद कारखाना शुरू करने का फैसला किया. मेहता कपड़ा कंपनी सुची इंडस्ट्रीज के संस्थापक भी हैं.

सुची सेमीकॉन के को-फाउंडर शीतल मेहता ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमर्शियल सप्लाई अगले साल की पहली तिमाही में शुरू होगी. टेस्टिंग पूरा होने के बाद कमर्शियल खेप की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. कुछ अनुप्रयोगों में जहां हमारे कलपुर्जों का उपयोग किया जाएगा, परीक्षण और अनुमोदन के लिए दो सप्ताह का समय लगता है. वहीं कुछेक के मामले में 3-4 महीने लग सकते हैं. हमें उम्मीद है कि अधिकांश अनुप्रयोगों के लिए वाणिज्यिक खेप पहली तिमाही में शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- 15 दिन में कमाई के लिए ब्रोकरेज ने चुने ये 7 Stocks, खरीदें