Stocks In News: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों को लेकर हर दिन कोई ना कोई खबर जरूर आती है. बाजार में तीसरी तिमाही के नतीजे भी जारी हैं. यहां 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट तैयार की गई है, जहां आज खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर इंट्राडे के लिहाज से रडार पर रखे जा सकते हैं. 10 शेयर ऐसे हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर दमदार रिटर्न और मुनाफा दिला सकते हैं. खबरों के लिहाज से इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. 

15 जनवरी के लिए खबरों वाले शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Shoppers Stop 

मजबूत नतीजे    

Revenue 1379 cr Vs 1238 cr UP 11.4%  

EBITDA 245 cr Vs 218 cr UP 13%  

Margin 17.8% VS 17.6%  

PAT 52 cr Vs 37 cr UP 41%  

 

2. Sula Vineyards  

Q3 अपडेट 

कुल आय 0.7% घटकर `217.3 Cr (YoY) (includes Other Income)  

Wine Tourism आय 11.5% बढ़कर `16.4 Cr   

Wine Tourism का best Q3 दर्ज किया   

Own Brands आय 1% बढ़कर `194.7 Cr   

अब तक का सबसे अधिक Own Brand आय दर्ज किया   

Iconic ब्रांड में डबल डिजिट ग्रोथर रही 

 

3. Allcargo Gati  

दिसंबर ऑपरेशनल अपडेट 

वॉल्यूम 105kt से बढ़कर 113kt +7.6% 

 

4. Arvind/ Vardhaman Textiles/KPR Mil/ Trident in focus  

बजट एक्सक्लूसिव  

बजट में टेक्सटाइल्स और गारमेंट एक्सपोर्ट पर होगा फोकस  

कई तरह के यार्न और मशीनों पर ड्यूटी घटाने की तैयारी  

पॉलिस्टर, विस्कस स्टेपल फाइबर पर ड्यूटी घटाने की तैयारी  

15% तक बढ़ेगा बजट एलोकेशन  

टेक्सटाइल के लिए दूसरी PLI या दूसरी योजना की घोषणा भी संभव  

 

5. BSE 

Nuvama ने खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत की, लक्ष्य: `6730 

6. IRFC  

`3167 Cr के फाइनेंसिंग के लिए L1 बिडर  

झारखंड में Latehar में Banhardih Coal Block के डेवलपमेंट के फाइनेंसिंग के लिए L1 बिडर  

  

7. Premier Energies  

कंपनी की subsidiares को कुल `1460 करोड़ के ऑर्डर मिले  

सोलर module और सोलर सेल के लिए आर्डर  

 

8. L&T 

गुजरात मे 6 ammonia green युनिट्स मे `48000 करोड़ के निवेश की योजना: reports  

 

9. Emkay Global Financial Services   

Q3 में निवेशक Dolly Khanna ने अतिरिक्त 0.28% हिस्सा ख़रीदा      

 

10. Hero Motocorp   

New Destini 125' लॉन्च  

शुरुआती कीमत `80,450