Stocks In Action: 18 दिसंबर के कारोबारी दिन शेयर बाजार में कई सारे स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है. लेकिन यहां 10 ऐसे शेयर की लिस्ट तैयार की गई है, जिसमें तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है. दिनभर ये शेयर अपनी खबरों के चलते एक्शन दिखा सकते हैं. बाजार की चाल कैसी भी हो, इन शेयरों पर निवेशक और ट्रेडर दोनों ही नजर बनाकर रख सकते हैं. इस खबर में 10 शेयरों की ऐसी लिस्ट है, जहां एक्शन देखने को मिल सकता है. ये लिस्ट इंट्राडे के लिहाज से भी रडार पर रखे जा सकते हैं. 

इन शेयरों पर रहेगी नजर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Edelweiss Financial Services  

RBI ने ECL Fin, Edelweiss ARC से पाबंदी हटाई  

सुधारात्मक उपायों पर संतुष्टि के बाद पाबंदी हटी  

 

2. JSW Energy  

रॉयटर्स के हवाले से खबर  

LG Energy के साथ 12700 करोड़ रुपए के बैटरी वेंचर पर बातचीत  

EV, एनर्जी स्टोरेज के लिए प्लांट लगाने की योजना 

 

3. Aurobindo Pharma  

सब्सिडियरी  Apitoria Pharma की API फैसिलिटी को आपत्तियां जारी  

US FDA से तेलंगाना फैसिलिटी को 2 आपत्तियां जारी  

आपत्तियां प्रोसिड्यूरल नेचर की हैं, तय समय में जवाब देंगे: कंपनी 

 

4. Hotel Stocks/Indigo/Travel Company

तेलंगाना सरकार की नई टूरिज्म पॉलिसी जारी  

ज़ी बिज़नेस ने पिछले हफ्ते पॉलिसी की जानकारी दी थी  

सरकार ने 5 साल के लिए पॉलिसी जारी की  

नए डेस्टिनेशन, वीकेंड डेस्टिनेशन विकसित करने पर फोकस  

ईको फ्रेंडली जोन विकसित करने पर पॉलिसी में फोकस  

 

5. Zomato/Swiggy  

Ola Consumer ने बंगलुरु 10 मिनट फूड डिलिवरी लॉन्च किया   

Dash नाम से लॉन्च किया  

6. Va Tech Wabag  

Saudi Arabia से मिला 2700 करोड़ रुपए का ऑर्डर कैंसिल हुआ  

300 MLD Mega Sea Desalination प्लांट ऑर्डर कैंसिल हुआ  

सऊदी अर्बीअ के इंटरनल एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसीजर के चलते कैंसिल हुआ 

 

7. Exide Industries   

सब्सिडियरी Exide Energy Solutions में 100 Cr का निवेश किया   

सब्सिडियरी में कुल निवेशित 3152 Cr रुपए हुई 

 

8. Rites 

Meerut Development Authority से 122 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला 

 

9. HCC  

QIP इशू पूरा सब्सक्राइब हुआ  

इश्यू प्राइस:  Rs 43.01/इक्विटी शेयर

SBI Fund, Authum, Shriram MF, BNP Paribas, Citi Bank, Samsung के फॅमिली ऑफिस इश्यू का हिस्सा 

 

10. Route Mobile

  

कंपनी का पैरेंट कंपनी, Proximus Group में रिस्ट्रक्चरिंग  

Proximus Global के नाम से एक नयी कंपनी गठन करेगा  

इसके तहत BICS,Telesign, Route Mobile, Proximus Global के अंतर्गत काम काज करेगा  

राजदीप कुमार गुप्ता बनेंगे नए मैनेजिंग डायरेक्टर (previously group CEO) और गौतम बदलिए बनेंगे नए CEO (Previously group Chief Strategy Officer)