Transmission EPC Model: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी शिरडी साई इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (SSEL ) जुलाई-सितंबर तिमाही तक आंध्र प्रदेश में 300 करोड़ रुपये का अपना नया प्लांट चालू करना चाहती है. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) एन विश्वेश्वर रेड्डी ने कहा कि एसएसईएल 300 करोड़ रुपये की लागत से आंध्र प्रदेश के वाईएसआर जिले में कंडक्टर बनाने का प्लांट लगा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि 300 टन की वार्षिक क्षमता वाला प्लांट 8 एकड़ में स्थापित किया जा रहा है. रेड्डी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही तक संयंत्र को चालू करने की योजना है. कंडक्टर ट्रासमिशन लाइन परियोजना का एक प्रमुख तत्व हैं.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए सुनहरा मौका, फल-फूल की खेती करने के लिए सरकार दे रही ₹1 लाख, ऐसे उठाएं फायदा

उन्होंने आगे कहा कि एसएसईएल ट्रांसमिशन ईपीसी परियोजनाओं में भी शामिल है और उक्त प्लांट से कंडक्टर उत्पादन का लगभग 50% कंपनी के ट्रांसमिशन बिजनेस में इस्तेमाल होगा. कंडक्टर एक रेअर प्रोडक्ट है और ज्यादातर देश में आयात किया जाता है. उन्होंने कहा, नई इकाई प्रतिस्पर्धी कीमतों पर घरेलू स्तर पर निर्मित कंडक्टरों की उपलब्धता में सुधार करने में मदद करेगी.

1994 में एक ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग कंपनी के रूप में स्थापित एसएसईएल ग्रुप (SSEL Group) पिछले कुछ वर्षों में भारत की सबसे बड़ी ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरर कंपनी बन गई है.  यह ईपीसी आधार पर ट्रांसमिशन परियोजनाएं भी स्थापित कर रही है.

एसएसईएल समूह लगभग 5,000 लोगों को रोजगार देता है और वित्त वर्ष 2022-23 में इसका राजस्व 2,680 करोड़ रुपये था. रेड्डी ने कहा, समूह चालू वित्त वर्ष में लगभग 5,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रख रहा है.