Rupees all time low: आज डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 79.94 के स्तर पर बंद हुआ. अमेरिकन डॉलर में तेजी और कच्चे तेल के दाम में उछाल के कारण रुपए पर दबाव दिखा. आज कारोबार के दौरान रुपया 31 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 80.15 रुपए पर पहुंच गया था. रुपया पहली बार 20 जुलाई को डॉलर के मुकाबले फिसलकर 80 के पार 80.05 के स्तर पर बंद हुआ था. रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 79.84 पर बंद हुआ था. इससे पहले रुपए का ऑल टाइम लो 80.06 था. पिछले महीने रुपया डॉलर के मुकाबले इस स्तर तक पहुंचा था. इस साल रुपया डॉलर के मुकाबले सात फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है.

109 के पार पहुंचा डॉलर इंडेक्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.51 फीसदी बढ़कर 109.35 पर आ गया. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा मुद्रास्फीति से निपटने के लिए सख्त रुख अपनाने की बात कहने के बाद डॉलर में मजबूती आई. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.86 फीसदी बढ़कर 101.86 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. आज विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 561 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 144 करोड़ की खरीदारी की.

आर्थिक सुधार ट्रैक पर, इसलिए रुपए पर होगा लिमिटेड असर

स्वास्तिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के ऐनालिस्ट संतोष मीणा ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से जो बयान जारी किया गया है उसके बाद आज रुपए पर दबाव देखा जा रहा है. इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी का असर इंडियन करेंसी के साथ-साथ अन्य इमर्जिंग मार्केट की करेंसी पर जारी रहेगा. हालांकि, भारत में आर्थिक सुधार ट्रैक पर है और महंगाई नियंत्रण में आ रहा है. इन दो फैक्टर्स का सकारात्मक असर होगा. विदेशी निवेशकों की वापसी साफ-साफ देखी जा रही है. ऐसे में रुपए की गिरावट लिमिटेड रहेगी. हालांकि, शॉर्ट टर्म में रुपया 81 के स्तर तक फिसल सकता है.

अगले दो सप्ताह में कैसी रहेगी रुपए की चाल

कोटक सिक्यॉरिटीज के करेंसी डेरिवेटिव्स वाइस प्रेसिडेंड अनिंद्य बनर्जी ने कहा कि डॉलर में मजबूती, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल के कारण FPI इन्फ्लो पर असर होगा. हालांकि, रुपए के प्रदर्शन पर रिजर्व बैंक की नजर होगी. रुपए को संभालने के लिए रिजर्व बैंक डॉलर बेचना जारी रखेगा जिसके कारण गिरावट लिमिटेड रहेगी. अगले एक दो सप्ताह में रुपया  79.70-80.50 के दायरे में रह सकता है.